.

.

.

.
.

आजमगढ़; सरकार पर रिटायरमेंट की उम्र घटाने का आरोप लगा बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

रिटायरमेंट उम्र को 60 से 58 न किया जाय न ही वीआरएस लाया जाय -आनंद कुमार सिंह ,सचिव 

आजमगढ़: केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर बीएसएनएल के संगठनों ने सचिव आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में बीएसएनएल कार्यालय पर भोजनावकाश के दौरान बुधवार को प्रदर्शन किया। संचालन अवनीश सिंह ने किया।
बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएनएल मैनजमेंट द्वारा कर्मचारियों की उम्र 60 से घटाकर 58 की जा रही है, यह पूर्णरूप से वर्ष 2000 में यूनियन द्वारा बीएसएनएल कर्मियों का रिटायर मेंट आयु के संबंध मं सरकार के नियमों को लागू किये जाने के विरूद्ध है। जिसका हम पूरजोर विरोध करते है। इसके साथ ही उन्होंने तीसरा पे रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंन्ट के साथ दिया जाय, पेंशन संशोधन किया जाय, दूसरे पे रिविजन के दौरान छूटे हुए मांगों को पूरा किया जाय, सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने के निर्णय को वापस लिया जाय, रिटायरमेंट उम्र को 60 से 58 न किया जाय, न ही वीआरएस लाया जाय की मांग को लेकर अपनी बात रखी। एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम ने कहा कि हमारे हित के लिए सरकार नहीं सोचेगी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
सत्याग्रह में धर्मेन्द्र सिहं, अरविन्द मौर्य, रामफेर राम, आर एस राम, ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आर के यादव, हरिश्चन्द्र गिरि, जय प्रकाश पाण्डेय, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, लाल जी श्रीवास्तव, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्धिवेदी, बसन्त कुमार, चन्द्रसेन सिंह, सुदर्शन चैहान, जेपी यादव, धर्मराज, कर्मराज, शोभनाथ तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रामशीष यादव, सुनील चैहान, सुनील उपाध्याय, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, कौशल राय, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चैहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, राजपति यादव, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, हरकेश यादव एस. पी. सिंह, हरेन्द्र दूबे, राजेश राय, आदि शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment