.

आजमगढ़: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का प्रथम जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत


आजमगढ़: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार की देर शाम जिले में पहुंचे। इस दौरान उनका जिले की सीमा से लेकर शहर और फिर उनके पैतृक गांव शेखपुरा बद्दोपुर तक लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बतौर राज्यपाल अपने नेता व पुराने साथी को पाकर कई लोगों की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। स्वागत से अभिभूति राज्यपाल भी लोगों से गर्मजोशी से मिले।
श्री चौहान ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने मुझ जैसे एक कार्यकर्ता को राज्यपाल मनोनीत कर यह संदेश दे दिया कि वह सभी वर्ग व धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है। सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं, उसका लाभ सभी को मिल रहा है। मुख्य चौक पर सौरभ डालमियां, पारितोष रूंगटा, श्यामनारायण सिंह, विनोद श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आनंददेव उपाध्याय नंदू, भानू सिंह, संजय राय, भगवान दास, सफीक, मुख्तार, संजय सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, नवीन श्रीवास्तव, अजय खंडेलिया आदि ने स्वागत किया। भीरा में जिवली बाजार स्थित गैस एजेंसी पर बिहार के राज्यपाल का भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। चंदेसर राय, रमेश सिंह, उमेश राय, बृजेश राय, श्रीप्रकाश राय, पूर्व मेजर घनश्याम राय थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment