.

.

.

.
.

आज़मगढ़: न कागज, न थाना, आसान हुआ FIR कराना डाउनलोड करें UP COP APP

वाहन चोरी, वाहन लूट, नकबजनी, सामान्य चोरी, स्नैचिंग, साईबर अपराध, बच्चों की गुमशुदगी सहित अन्य मामलों में E- FIR दर्ज करा सकते है -प्रो0 त्रिवेणी सिंह, एसपी   

आजमगढ़ : शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, ससमय कार्यालय में उपस्थित रहने, कार्यालय के कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
इसके साथ ही पुलिस ऑफिस में एक हेल्प डेस्क लगाया गया, जहां आने वाले आगन्तुक/शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाईल में UP COP मोबाइल एप गुगल प्लेस्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड करने की जानकारी के साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि उक्त एप के माध्यम से वाहन चोरी, वाहन लूट, नकबजनी, सामान्य चोरी, स्नैचिंग, साईबर अपराध, नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी सहित अन्य मामलों में E- FIR दर्ज करा सकते है। अपराध पंजीकृत होने, विवेचना स्थानांतरित होने, अभियुक्त के गिरफ्तार होने, माल बरामदगी होने, चार्जशीट/फाइनल रिपोर्ट लगने, जांच अधिकारी का नाम मोबाइल नम्बर इत्यादि की जानकारी शिकायतकर्ता को SMS द्वारा प्राप्त होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment