.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम के कड़े तेवर के बाद दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को दी गई नोटिस,हड़कंप

बिना मान्यता वाले विद्यालय बंद करने की नोटिस,फिर खुला तो लगेगा 01 लाख का जुर्माना, होगी आरसी जारी

आजमगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग इन दिनों बिना मान्यता वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई में जोरों पर जुटा हुआ है। चिन्हिकरण की कवायद पूरी करने के बाद अब विभाग ऐसे विद्यालयों पर नोटिस चस्पा कर विद्यालयों को पूरी तरह से बंद कराने की कवायद में जुटा है। बेसिक शिक्षा विभाग की कवायद से बिना मान्यता वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
नया शिक्षण सत्र शुरू होते ही शासन ने बिना मान्यता वाले विद्यालयों के संचालन पर रोक का निर्देश जारी किया था। इसके बाद भी जिले में बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जब सख्ती शुरू किया तो बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद में जुट गया। खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से ऐसे विद्यालयों के चिन्हिकरण की कवायद लगभग पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही अब नोटिस चस्पा कर जल्द विद्यालय बंद करने का निर्देश भी जारी किया जा रहा है। मार्टीनगंज में खंड शिक्षाधिकारी ने मंगलवार को क्षेत्र के 26 बिना मान्यता वाले विद्यालयों के खिलाफ नोटिस जारी की। इन्हें तीन दिनों के अंदर विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी विद्यालय खुला रहने पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जायेगी। जहानागंज क्षेत्र में सात बिना मान्यता वाले स्कूलों को नोटिस जारी की गई है। खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह में यदि इन स्कूलों का परिचलन बंद नहीं हुआ तो इन स्कूलों पर जुर्माना लगाने की कवायद की जायेगी। इसके साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। शिक्षाक्षेत्र मेंहनगर में भी छह गैर मान्यता वाले विद्यालयों को नोटिस जारी की गई और उन्हें बंद कराया गया। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि विद्यालय खुला पाया गया तो एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment