.

.

.

.
.

डीएम और एसपी की अध्यक्षता में स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट की बैठक सम्पन्न हुई

स्टुडेन्ट पुलिस कडैट का उद्देय कानून पालन करने की आदत और सामाजिक प्रतिबद्धता पैदा कराना है- सीओ सीटी 

स्टुडेन्ट पुलिस कडैट में विभिन्न स्कूलों से कक्षा 8 और 9 के छात्रों को शामिल किया जाना है

आजमगढ़ 09 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सीआ सीटी द्वारा बताया गया कि स्टुडेन्ट पुलिस कडैट अगस्त 2018 से प्रारम्भ है। यह केरला राज्य में बहुत ही प्रभावी है। स्टुडेन्ट पुलिस कडैट में कक्षा 8 और 9 के छात्रों को शामिल किया जाना है। इसमें कोई भी छात्र स्वेच्छा शामिल हो सकता है। उन्होने बताया कि स्टुडेन्ट पुलिस कडैट का उद्देय छात्र/छात्राओं में डर के प्रति जागरूकता पैदा करना, कानून पालन करने की आदत विकसित करना, सामाजिक प्रतिबद्धता पैदा कराना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित ब्लाकों के जीजीआईसी के प्रधानाचार्य से कहा कि छात्र/छात्राओं को एक अच्छे नागरिक के साथ-साथ सामाजिक लीडर बनाना है। आप सभी को ट्रैफिक  व्यवस्था, फैमिली कोर्ट, महिला थाना का भ्रमण, जेल का भ्रमण, डीएम कोर्ट, जिला जज कोर्ट, सामाजिक मूल्य, आपदा प्रबन्धन, टीम भावना प्रबन्धन तथा जनपद के महापुरूषों के जन्मस्थली का भ्रमण कराना है। इसकें लिए एक्सपोजर विजिट कराना है। उन्होने कहा कि अपने स्कूलों से प्रथम चरण में उन्हीे छात्र/छात्राओं का चयन किया जाय, जो किसी न किसी क्षेत्र (जैसे-खेल, पढ़ाई, गीत-संगित, डांस, भाषण, साहित्य आदि अन्य क्षेत्र) में अच्छे हो, उन्ही छात्र/छात्राओं का चयन करे।
इस अवसर पर सीओ सदर अकमल खान, डीआईओएस डा0 वीके शर्मा, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित ब्लाकों के जीजीआईसी के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment