सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर में ‘पशुजन्य रोग कारण एवं निवारण जागरुकता अभियान‘‘ का आयोजन हुआ
आजमगढ़ : जिले के ख्यातिलब्ध विद्यालय सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के प्रांगण में शनिवार को प्रातः 08.00 बजे से 10.00 बजे तक ‘‘पशुजन्य रोग कारण एवं निवारण जागरुकता अभियान‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पशु- पक्षियों से संक्रमित होने वाले विभिन्न प्रकार के खतरनाक रोगों के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गयी। इन पशु- पक्षी द्वारा संक्रमित रोगों से बचाव एवं सुरक्षा के उपायोेें पर विशेष प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशांत चन्द्रा , स्थानीय प्रबंधक द्वय श्री प्रद्युम्न जायसवाल , श्री अनिरुद्ध जायसवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र झा जी, श्रीमती सेबन्ती बनर्जी (एकेडमिक इनचार्ज) एवं समस्त शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहें। प्राचार्य श्री देवेन्द्र झा जी ने इस ‘‘पशुजन्य रोग कारण एवं निवारण जागरुकता अभियान‘‘ के अवसर पर पशु-पक्षी संक्रमित रोगों पर बच्चों को बचाव एवं सुरक्षा के उपायों पर अपने विचारों से अवगत करायें।
Blogger Comment
Facebook Comment