.

.

.

.
.

आजमगढ़ : आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक में मारामारी

आजमगढ़ : शासन की अदूरदर्शिता के चलते आधार कार्ड बनवाने में आम जनता को काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में बैंक पर लंबी कतार लगाने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। लोगों के लाइन लगाने की होड़ में मारामारी की स्थित उत्पन्न हो जा रही है। इसके बावजूद ज्यादातर लोग मायूस होकर वापस लौट रहे है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
बिलरियागंज क्षेत्र के तमाम लोग अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पाये हैं। आधार कार्ड के महत्व को देखते हुए अब यह लोग परेशान हैं। आधार कार्ड बनवाने में सबसे बड़ी दिक्कत इसके बनाने की व्यवस्था सीमित स्थानों पर सीमित संख्या में है। केवल यूबीआई या डाकघर पर ही आधार कार्ड बनवाये जा सकते हैं। कस्बा के उप डाकघर का प्रिंटर खराब होने से यहां 20 दिनों से आधार कार्ड बनना बंद है। अब आधार कार्ड के जरूरतमंदों की भीड़ कस्बा स्थित यूबीआई पर उमड़ रही है। मंगलवार को यूबीआई पर सुबह पांच बजे से ही आधार कार्ड के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुष व महिलाएं अलग-अलग कतार में खड़े रहे। कुछ महिलाएं थककर बैठ गईं थीं। भीड़ को बैंक खुलने का इंतजार था। क्षेत्र के जुल्फेकार अहमद, अबु सोफियान, अखिलेश कुमार गौतम, अनूप जायसवाल, अजय यादव, सविता देवी, फूलमती आदि ने आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग किये। यूबीआई बिलरियागंज के शाखा प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने कहाकि जनता की परेशानियों को देखते हुए आधार कार्ड बनाने की संख्या 20 से बढ़ाकर 30 कर दी गयी है। महिलाओं व पुरुषों के लिए 15-15 आधार कार्ड प्रतिदिन बनाये जा रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment