सैयदवारा स्थित रेनो शोरूम में रिजनल हेड उपेन्द्र कुमार सिंह व डायरेक्टर हाजी इसरार अहमद के हाथों हुई लांचिग
आजमगढ़। शहर से सटे सैयदवारा स्थित रेनो शोरूम में मुख्य अतिथि रिजनल हेड उपेन्द्र कुमार सिंह व डायरेक्टर हाजी इसरार अहमद के हाथों रेनो की नई डस्टर पीएच-3 लांच किया। इस मौके पर रिजनल हेड उपेन्द्र कुमार सिंह ने डस्टर पीएच-3 को नई खूबियों वाली बताते हुए कहा कि वैश्विक स्टाइल की अदाओं के साथ नई रेनो डस्टर की डिजाइन भारतीय परिस्थितियों और ग्राहकों की पसंद के अनुसार है। रेनो डस्टर में फूल क्रोम गिल, प्रोजेक्टर हैंडलैप्स हैं। रेनो शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर हाशिम इसरार ने बताया कि 25 नई सुविधाओं और बेहतर टेक्नोलाजी से नई डस्टर लैस है, जो एक नया आयाम स्थापित करेगी। कीमत सात लाख 99 हजार 990 से शुरू होती है, जो पेट्रोल सीवीटी नौ लाख 99 हजार 990, डीजी रूपय 12 लाख 49 हजार 990 तथा इसमे 17.64 सेमी टच स्क्रीन मीडियानेव इवोल्यूशन के साथ आती है। इसमे एपल कार प्ले, एंड्राइड आटो, वायस रिकॉग्निशन एवं इको गाइड जैसे आकर्षक फीचर्स है तथा बाहरी बॉडी दो नये रंगों के विकल्प कैस्पियन ब्लू और महागनी ब्राउन में उपलब्ध है। समारोह में जनरल मैनेजर मो. नजमुद्दीन सहित गणमान्य, समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment