.

.

.

.
.

गोपालपुर और अतरौलिया विधायक ने ऊर्जा मंत्री के सामने रखी जिले की बदहाल विद्युत् व्यवस्था


जनता लगातार हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज करा रही है पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही -विधायकगण 

पूरे जिले में लगभग 400 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं , पर विभाग द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है -नफीस अहमद ,विधायक 

लखनऊ : बुधवार को विधानसभा सत्र के बाद जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नफीस अहमद और उनके साथ ही अतरौलिया विधायक डा0 संग्राम यादव ने आजमगढ मे विद्युत सम्बंधित समस्याओ को लेकर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा जी से मुलाकात किया। इस दौरान दोनों विधायकों ने ऊर्जा मंत्री को विद्युत् सम्बन्धी समस्याओं का उल्लेख हुए ज्ञापन सौंपा। विधायक नफीस अहमद ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया की आजमगढ़ जिले में पिछले एक माह से शहर समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत् व्यवस्था ध्वस्त है। आम नागरिक बेहाल हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों पर इसका असर नहीं रहा है। जनता लगातार हेल्पलाइन 1912 पर शिकायत दर्ज करा रही है पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया की पूरे जिले में लगभग 400 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं और यह स्थिति हर क्षेत्र में है ,परन्तु विभाग द्वारा कुछ भी नहीं किया जा रहा है। समस्याएं सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने विधायकगण को जल्द से जल्द समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment