.

आजमगढ़ :जिला प्रशासन ने बाढ़ से राहत और बचाव को कराया मेगा माॅक एक्सरसाइज


बाढ़ की स्थिति में प्रशासन की तैयारियां जांचना एवं लोगों को जागरूक करना है उद्देश्य -एन पी सिंह डीएम  

आजमगढ़ 18 जुलाई-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ के समय लोगों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु मेगा माॅक एक्सरसाइज पजोकहरा सगड़ी, गांगेपुर, सहबदिया सुल्तानपुर, महुला, प्रा0विद्यालय दाममहुला में किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस माॅक एक्सरसाइज का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना एवं बाढ़ के प्रति लोगों में विश्वास जगाना है कि बाढ़ की स्थिति में प्रशासन की क्या-क्या तैयारी है, एवं लोगों को बताना है कि बाढ़ के समय क्या-क्या उपाय करना चाहिए।
पण्डित नगीना कालेज आफ फार्मेसी जोकहरा सगड़ी में स्टेजिंग एरिया बनाया गया था, इस स्टेजिंग एरिया में आपदा की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही हेतु पीडब्ल्यूडी, पुलिस, पीएसी, अग्निशमन, एम्बूलेंस, राजस्व विभाग, सिंचाई, विद्युत, बाढ़, शिक्षा, पशु चिकित्सा, चिकित्सा, विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की टीमें अपने संसाधन व वाहन के साथ उपस्थित थीं।
उक्त सभी टीमें विभिन्न इंसीडेन्ट लोकेशन पर इंसीडेन्ट कमाण्डर/जिलाधिकारी के निर्देश पर मेगा माॅक एक्सरसाइज राहत व बचाव कार्य हेतु भेजी गयी। इंसीडेन्ट लोकेशन गांगेपुर में अपातकालीन संचालन केन्द्र से सूचना प्र्राप्त होने पर गांगेपुर के ग्रामीणों को बाढ़ के पानी बढ़ने की सूचना प्रदान करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने के कार्य का माॅक एक्सरसाइज किया गया।
इंसीडेन्ट लोकेशन सहबदिया सुल्तानपुर में अपातकालीन संचालन केन्द्र से सूचना मिलने पर राहत व बचाव की टीम गांव में जाकर दो मंजिला भवन में फंसे लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के कार्य का माॅक एक्सराइज किया गया।
इंसीडेन्ट लोकेशन महुला अपातकालीन संचालन केन्द्र से सूचना मिलने पर राहत व बचाव की टीम द्वारा बाढ़ से घिरे, फंसे व डूबते हुए व्यक्तियों व पशुओं को नाव व अन्य संबंधित उपकरण की सहायता से सुरक्षित निकालने के कार्य का माॅक एक्सरसाइज किया गया।
इंसीडेन्ट लोकेशन प्राथमिक विद्यालय दाममहुला में बाढ़ राहत शिविर बनाया गया था, आपदा से विस्थापित लोगों के रूकने की व्यवस्था की गयी थी, इनके लिए चिकित्सा, भोजन, पानी, बिस्तर, शौचालय आदि की व्यवस्था थी। इस राहत शिविर में मेडिकल कैम्प तथा पशुओं की देखभाल हेतु पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी लगायी गयी थी।
इस अवसर पर डिप्टी इंसिडेंट कमाण्डर/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी/एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, सुरक्षा अधिकारी/एसपी ग्रामीण एनपी सिंह सहित माॅक एक्सरसाइज में लगे हुए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment