.

आजमगढ़ :18 थानों की पुलिस ने 20 स्कूलों में 11,385 छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

मंदिरों, स्कूलों ,कॉलेजों ,कोचिंग सेंटरों, मॉल, सिनेमाघर आदि के आस पास सादे वेश में तैनात है एंटी रोमियो स्क्वाडतुरंत सहायता के लिए अपने फोन से 100 नंबर डायल करें, तुरंत पंहुचेगी पुलिस  

आजमगढ़ : बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खाँ के कुशल निर्देशन में जनपद आजमगढ़ के नरायण उ0मा0वि0 लछिरामपुर, आजमगढ़, श्री मती प्रभुदेई बद्री प्रसाद स्मा0 उ0मा0वि0 जमालपुर, सिधारी, राजदेव कृषक महाविद्यालय सठियावं-मुबारकपूर, भगवती स्मारक महा0वि0 मिर्जापुर खास-जहानागंज, किसान इण्टर कालेज सेन्टरवा-निजामाबाद, विकास मेमो0इ0का0सा0 गम्भीरपुर, सुशीला राय महिला महाविदय्य सरायमोहन ठेकमा-बरदह, माँ शारदा इ0का0 सरौयापल्हना-देवगांव, इ0का0 कालेज सराय वृन्दावन तरवाँ, आशा ज्योति बा0उ0मा0वि0 हरैया-जीयनपुर, आईडियल हाईस्कूल जयराजपुर-रबिलरियागंज, सैनी मांटेसरी इ0का0 देवारा कदीम पटपरवा-महाराजगंज, श्री दुर्गा जी इ0का0शिवपुर-महाराजगंज, श्याम प्यारी इ0का0 आम्बेडकर संस्थान-महाराजगंज, उदयभान सिंह उ0मा0वि0 अनन्तपुर-अतरौलिया, माँ श्यामदेई स्मारकर बालिका उ0मा0वि0 इनारेपुर-तहबरपुर द्वारा कुल 18 थानो के 20 स्कूल/कालेज की 11,385 बालिकाओ को बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान की कार्यशाला का आयोजन कर सुरक्षा के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
किसी भी व्यक्ति पर अंधा विश्वास ना करें, किसी भी व्यक्ति के द्वारा कहीं भी बुलाए जाने पर माता-पिता से बता कर ही वहां जाएं । इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपनी पर्सनल जानकारी जैसे फोटो, घर की फोटो, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि कदापि शेयर ना करें ।
किसी भी घटना पर तुरंत सहायता के लिए अपने फोन से 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला सकती हैं, यह सेवा सातों दिन 24 घंटे कार्य करती है । यूपी पुलिस की यह सेवा त्वरित कार्यवाही के लिए ही है ।
एंटी रोमियो स्क्वाड प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले मंदिरों, स्कूलों ,कॉलेजों ,कोचिंग सेंटरों, मॉल, सिनेमाघर आदि के आस-पास सादे वस्त्रों में घूमते हैं जो वहां छेड़छाड़ या अव्यवस्था फैलाने वाले लफंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करती हैं ।
बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन कर बालिका सुरक्षा, एंटी रोमियो स्क्वायड, यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्वीटर हैण्डल @uppolice, जनपदीय पुलिस की ट्वीटर हैण्डल @Azamgarhpolice तथा जनपद के सभी अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नम्बर आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment