.

आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान चला दोपहिया वाहनों, अतिक्रमणकारियों का ई चालान काटा


पुलिस ने मोबाइल एप से नंबर प्लेट स्कैन कर नियमो का उल्लंघन करने वालों का ई चालान काटा 

आजमगढ़: बुधवार की शाम शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के अति व्यस्त रहने वाले मातबरगंज, मुख्य चौक,गल्ला मंडी क्षेत्र में जबरदस्त अभियान चलाकर लगभग 6 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों का ई चालान काटा वही पुलिस टीम ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की भी नकेल कसी। इस दौरान पुलिस की कार्यवाही की जद में हेलमेट ना पहनने वाले,कागजात न रखने वाले और सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले लोग आये। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही। शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह और उनके साथ मौजूद चौकी प्रभारियों ने मोबाइल एप से नंबर प्लेट स्कैन कर नियमो का उल्लंघन करने वालों का ई चालान काटा। इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में से कुछ का चालान किया गया तो वहीँ कुछ को चेतावनी दी गई।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment