कुल 38 प्रतिष्ठानों पर छापे डाल कर उर्वरक के 20 नमूने लिए किये गये, 05 के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित
आजमगढ़ 17 जुलाई-- जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद के कृषकों को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता के दृष्टिगत शीर्ष संस्थाओं एवं निजी थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर एक साथ छापे एवं जाॅच हेतु तीन टीमें गठित की गयी टीम सं0 1 में उप कृषि निदेशक एवं एवं जिला गन्ना अधिकारी को तहसील बूढ़नपुर एवं सगड़ी, टीम सं0 2 में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी लालगंज एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियाॅ को तहसील फूलपुर, लालगंज एवं मार्टिनगंज एवं टीम सं0 3 में जिला कृषि अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को तहसील सदर, मेंहनगर एवं निजामाबाद आवन्टित किया गया। जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता द्वारा तहसील सदर में मै0 राजपूत एजेन्सी पहाड़पुर के प्रतिष्ठान से 02 डी0ए0पी0 के नमूने, मै0 काशीनाथ जालान सर्फुद्दीनपुर के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0 एवं 01 नमूना एम0ओ0पी0 का, मै0 गोपाल फर्टिलाइजर बेलइसा के प्रतिष्ठान से 01 डी0ए0पी0 एवं 01 एम0ओ0पी0, मै0 मित्ता प्रसाद अनिल कुमार बेलइसा के प्रतिष्ठान से 02 नमूना डी0ए0पी0 के, मै0 उमाशंकर छतवारा के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0, मै0 किसान बीज भण्डार समेदा के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0 का, मै0 राजेश खाद भण्डार समेदा के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0 का, मै0 राय फर्टिलाइजर रामपुर जहानागंज के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0 का ग्रहीत किया गया। मै0 राय फर्टिलाइजर रामपुर के अभिलेख अपूर्ण होने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। मै0 मिश्रा खाद भण्डार छतवारा का उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द होने के कारण उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित किया गया। उप कृषि निदेशक डाॅ0 आरके मौर्य द्वारा तहसील सगड़ी मै0 हिसामुद्दीन बिलरियागंज के थोक एवं फुटकर प्रतिष्ठान से 01 नमूना अमोनियम सल्फेट, 01 नमूना जिंक सल्फेट का तथा 01 नमूना डी0ए0पी0 का ग्रहीत किया गया। मै0 फर्टिलाइजर ऐजेन्सी बिलरियागंज, मै0 ए0के0 मिश्रा फर्टिलाइजर महरागंज एवं मै0 भगवती सिंह महराजगंज द्वारा प्रतिष्ठान बन्द कर भाग जाने के कारण उनका उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी लालगंज आजमगढ़ द्वारा तहसील लालगंज में मै0 कमलेश एण्ड ब्रदर्स कंजहित के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0 एवं 01 नमूना एम0ओ0पी0 का, मै0 रबी प्रकाश सिंह कंजहित के प्रतिष्ठान से 01 नमूना यूरिया का, मै0 बाबा गोरखनाथ खाद बीज भण्डार देवगांव के प्रतिष्ठान से 01 नमूना डी0ए0पी0 का, मै0 बर्नवाल एण्ड कम्पनी लालगंज के प्रतिष्ठान से 01 नमूना एम0ओ0पी0 का ग्रहीत किया गया। मै0 किसान खाद भण्डार कंजहित द्वारा प्रतिष्ठान बन्द कर भाग जाने के कारण उनके उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित कर दिया गया। मै0 ध्रुवप्रताप सिंह भीरा एवं मै0 रीतेश खाद भण्डार देवगांव के अभिलेख अपूर्ण होने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। जनपद में कुल 38 प्रतिष्ठानों पर छापे डाल कर उर्वरक 20 नमूने ग्रहीत किये गये तथा 5 उर्वरक बिक्रेताओं के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये एवं 5 उर्वरक बिक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment