शत प्रतिशत बच्चो के नामांकन व उपस्थिति पर ध्यान देकर समाज के गरीब बच्चो को मुख्य धारा में लाएं - एन पी सिंह, जिलाधिकारी
आज़मगढ़। स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को सत्र के पहले दिन जिले के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उनके उत्कृट कार्यो पर जिलाधिकारी एन पी सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देवेंद्र पांडेय ने एक समारोह में प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवक्ता बनाये रखने के लिए अभिवावकों व शिक्षको की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और यह भी कहा कि जो लोग आज सम्मानित नही हो रहे वह इन गुरुओ को देखकर आगे अपने कर्तब्य मार्ग पर आगे बढ़े। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उकरौड़ा पर आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 22 ब्लॉकों के कुल 44 अध्यापको सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षो को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने शिक्षा ब्यवस्था के सम्बर्धन के लिए योगदान दे रहे शिक्षको का आह्वाहन किया कि वह आज से ही शत प्रतिशत बच्चो के नामांकन व उपस्थिति पर ध्यान देकर समाज के गरीब बच्चो को मुख्य धारा में ले आये। समारोह को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने शैक्षिक एवं भौतिक संसाधनों की प्रगति के लिए अध्यको का धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोंगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment