बीते साल दिसंबर में आजमगढ़ स्थित ससुराल में डॉ रफी की मौत हो गई थी,अब होगा पोस्टमॉर्टेम
आजमगढ़ : वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के लाट सरैया कब्रिस्तान स्थित कब्र खोदकर मंगलवार को डॉ रफी परवेज का शव बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। बुधवार को बीएचयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस में डॉ रफी के शव का पोस्टमार्टम वीडियो कैमरे के सामने विशेषज्ञों की मौजूदगी में कराया जाएगा। इसके बाद शव को वापस कब्र में दफनाया जाएगा। आदमपुर थाना के सलेमपुर निवासी डॉ रफी आजमगढ़ में डिप्टी सीएमओ के तौर पर कार्यरत थे। बीते साल दिसंबर में आजमगढ़ स्थित ससुराल में डॉ रफी की मौत हो गई थी और उनका शव लाटसरैया स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था। डॉ रफी की मां अफरोजा ने आजमगढ़ के एसपी और बनारस के डीएम से गुहार लगाई थी कि उनके बेटे की स्वाभाविक मौत नहीं हुई थी। अफरोजा ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील की थी। डीएम सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर 11 बजे के लगभग मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में वीडियो कैमरे के सामने डॉ रफी का शव कब्र से बाहर निकाला गया। सिटी मजिस्ट्रेट कमलेश चंद्र ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को वापस कब्र में दफना दिया जाएगा। वहीं, इंस्पेक्टर आदमपुर आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ रफी की मौत की जो भी वजह सामने आएगी, उसकी जानकारी आजमगढ़ पुलिस को दी जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment