.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त के समक्ष फ्यूचर ग्रुप मुबारकपुर की छात्राओं ने पक्ष रख किया शंकाओं का समाधान

इच्छा शक्ति यदि सुदृढ़ और ईमानदारी के साथ हो तो कामयाबी मिलना निश्चित: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 30 जुलाई -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के समक्ष फ्यूचर ग्रुप मुबारकपुर की छात्राओं ने महिला शिक्षा, शक्ति, अधिकारी और उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित अपना पक्ष रखकर शंकाओं का समाधान किया। मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि दो दशकों के अन्दर परिस्थितियाॅं काफी तेजी से बदली हैं। उन्होंने फ्यूचर ग्रुप की छात्राओं शिप्रा जायसवाल, तैबा, ज़ैनब नैय्यर, शालू, कलीम सोगरा, सृष्टि आदि द्वारा पूछे गये अलग-अलग विषयों से सम्बन्धित सवालों के जवाब में कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का न केवल एहसास करा रही हैं, बल्कि कई क्षेत्रों में तो वह काफी आगे निकल चुकी हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि कामयाबी बिना किसी भेदभाव के मिलती है बशर्ते कि जो लक्ष्य निर्धारित किया जाये उसके प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ ईमानदारी का समन्वय हो। मण्डलायुक्त ने एक छात्रा द्वारा दहेज प्रथा के सम्बन्ध में किये गये प्रश्न के जवाब में कहा कि दहेज प्रथा समाज की बनाई हुई है और हम समाज के एक अंग हैं इसलिए इस कुप्रथा को रोकने की जिम्मेदारी भी हम पर आती है। हमारा यह कर्तव्य है कि एक जिम्मेदारी नागिरिक होने के नाते इस कुप्रथा को रोकने में अपना भरपूर सकारात्मक सहयोग दें। उन्होनंे एक छात्रा द्वारा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में किये गये सवाल के जवाब में कहा कि यदि जहाॅं कहीं भी आपको असुरक्षा का एहसास हो तो सम्बन्धित थाने को अवश्य सूचना दी जाय, यदि थाना स्तर पर कार्यवाही नहीं होती है तो सम्बन्धित एसडीएम से मिलकर समस्या का बखूबी समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से सम्बन्धत हेल्पलाइन भी है उसका भी उपयोग कर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। इसी प्रकार उन्होंने महिला उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के सम्बन्ध में कहा कि यदि थाना स्तर पर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो संविधान में दी गयी व्यवस्थानुसार सीधे न्यायालय के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने उपस्थित छात्राओं को हिदायत दी कि बच्चा चाहे बालिग हो या नाबालिग, यदि वह गलत निर्णय लेता है तो माता-पिता को उसे गलत निर्णय लेने से रोकने का पूरा अधिकार है, इसे इग्नोर करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि आप सभी लोग प्रतिभावान हैं, यदि कामयाबी की बुलन्दियों को छूना है तो लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करें, सफलता मिलना यकीनी है। चाहे आप लोग जहाॅं भी रहें अपने संस्कार को कभी मत छोड़ना।
इस अवसर पर फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक एवं निदेशक सिराज सिद्दीकी, प्रबन्ध समिति के डा. नैय्यर खाॅं, जावेद रज़ा, जान-ए-आलम आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment