.

.

.

.
.

आजमगढ़ : जाफरपुर के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग,कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई

गोदाम धूं-धूं कर तीन घंटे तक जलता रहा, लाखों  का सामान हुआ नष्ट ,छह दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर के पास कबाड़ के गोदाम में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लगभग 10 विस्वा में फैला गोदाम धूं-धूं कर तीन घंटे तक जलता रहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया। घटना से आस-पास अफरा -तफरी मची रही। कबाड़ के गोदाम में रखा लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया।
गाजीपुर जिला निवासी रमेश चौहान ने जाफरपुर निवासी मकसूद अहमद से 10 विस्वा भूमि किराये पर लेकर कबाड़ का गोदाम बनाया था। आधा दर्जन मजदूरों के साथ ही नष्ट करने की मशीन लगा कर काम करता था। वह कबाड़ की छटाई कर बाहर भेजता था। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे आज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। तेज हवा व गर्मी कारण आग फैल गयी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 10 विस्वा मैदान में फैला गोदाम धुआं के गुबार व आग की लपटों से घिर गया। गैस सिलेंडर के दो विस्फोट से आग की लपटें और बढ़ती गईं। विस्फोट होने से आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। लगभग आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम आग बुझाने में जुट गयी। आग विकराल होने पर फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तीन अन्य दमकल की गाड़ियों को मौके पर लगाया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढ़ाई घंटे बाद आग पर काबू पाया । आग के विकाराल रूप धारण करते ही कबाड़ गोदाम में काम करने वाले मजदूरों के साथ ही गोदाम मालिक फरार हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र पांडेय ने बताया छह दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। कबाड़ का गोदाम होने से इसमें किमती कोई समान नहीं था। आस-पास बिजली का तार भी नहीं था। आग लगने के सटीक कारण की जानकारी नहीं मिल सकी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment