.

.

.

.
.

सरायमीर : भू-माफियाओं की दबंगई,शौचालय को ढहा दिया, पीड़ित परिवार पंहुचा एसपी दरबार

लगा आरोप थाना पुलिस पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बना रही है

आजमगढ़। सरायमीर थानाक्षेत्र में भू-माफियाओं की दबंगई चरम पर है हालत कि प्रधानमंत्री की महत्वाकाक्षी योजना के अंतर्गत निर्माण हुई शौचालय को भी ढहा दिया गया। वही पीड़ित थाने पर गुहार लगा रहा है तो उसे भगा दिया जा रहा हैं इसी से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है।
सरायमीर थानाक्षेत्र अंतर्गत रूकुनुद्दीनपुर निवासी सुषमा पुत्री बनारसी लाल ने आरोप लगाया है कि गांव के ही मुन्जू पत्नी कन्हैया लाल, केदार पुत्र पलटू राजेन्द्र पुत्र पल्टू आदि ने बीते 14 जून को घर में घुसकर परिजनों को मारपीटे और प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत निर्माण हुए शौचालय को गिरा दिये। यही नहीं उक्त के साथ मतोष, संतोष, नीरज, धीरज व सूरज ने गोलबंद होकर कुसुम पत्नी जगदीश का भी शौचालय जबरन क्षतिग्रस्त कर दिये। पीड़िता जब स्थानीय थाने पर गुहार लगाया तो पुलिस पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बना रही है, जैसे ही इस बात की भनक दबंगों को हुई तो वे खुले आम गाली गलौच देते हुए धमका रहे कि किसी भी थाने पर चले जाओ तुम लोगों की पुलिस एक नही सुनेगी, पुलिस उतना ही करेगी जितना हम चाहेंगे। भयभीत पीड़ित पक्ष कई बार स्थानीय थाने पर गुहार लगाता रहा किसी तरह थाना पुलिस ने 323, 504, 352 की मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर कोरमपूर्ति कर लिया। एक बार भी स्थानीय थाना पुलिस मौके का जायजा लेने नहीं पहुंची जबकि मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत निर्माणाधीन शौचालय पूरी तरह ढहा दिया गया है। जो दबंगों की पूरी कारस्तानी को बयां कर रहा है। इसके बावजूद दबंग आये दिन पीड़ित पक्ष को ही धमका रहे है, पुलिस आज तक दबंगों को गिरफ्तार नहीं करके उनके मसूंबों को मजबूत करने का काम कर रही है। जिसके कारण सुषमा और उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़िता की गुहार पर 24 जून को एसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया लेकिन आज तक थाना पुलिस के कांनों पर जूं नहीं रेंगा। पीड़ित का परिवार सहमा हुआ है पुनः शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल के सुरक्षा का गुहार लगाया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment