.

.

.

.
.

आजमगढ़:दूसरे दिन भी छापेमारी में तीन क्विंटल पालीथिन बरामद,लगा भारी जुर्माना

दुकानदारों में हड़कंप , कहीं ज्यादा मात्रा में पॉलिथीन मिलने पर 51 हजार तो कहीं 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया

आजमगढ़ : पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दूसरे दिन भी छापेमारी का अभियान चला। इस दौरान माहुल क्षेत्र से लगभग दो क्विंटल पॉलीथिन बरामद किया गया। साथ ही 51 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं अतरौलिया क्षेत्र में भी लगभग एक क्विंटल पॅालीथिन बरामद कर 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके चलते क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी फूलपुर मेवालाल के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य व चौकी प्रभारी सभाजीत सिंह पुलिस बल के साथ कस्बे में छापेमारी कर एक दर्जन दुकानों से करीब दो क्विटल पालीथिन बरामद किया गया। इन दुकानदारों के प्रतिष्ठानों से बरामद पालीथिन की तौल कर नियमानुसार इन पर जुर्माना लगाया गया और इसकी रसीद दी गई। इस दौरान करीब 51 हजार रुपये का जुर्माना भी दुकानदारों से वसूला गया। एसडीएम ने दुकानदारों को पुन: पालीथिन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी। कहा यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में राजस्व निरीक्षक उमाशंकर यादव, लेखपाल शैलेश यादव, नागेंद्र तिवारी, राजेश पांडेय आदि रहे। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा व अधिशासी अधिकारी अंजली वर्मा एसएसआई राम कृपाल सोनकर व समस्त कर्मचारियों ने क्षेत्र की सभी दुकानदारों पर छापा मारकर एक क्विटल से ज्यादा पॉलीथिन बरामद किया। दुकानदार मुख्तार अब्दुल अजीज से 25000, रमेश किराना स्टोर से 5000, राजेश पुत्र लालचंद से 5000 जुर्माना वसूला गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment