.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अंगूठे की छाप की क्लोनिग कर खाते से रुपये उड़ाने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

ग्राहक सेवा केंद्र पर आये लोगों के अंगूठे की बायोमैट्रिक मशीन से क्लोनिग तैयार कर आधार भुगतान सेवा का करते थे उपयोग 

गिरोह  के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है पुलिस 

आजमगढ़ : अंगूठे की छाप की क्लोनिग तैयार कर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह महराजगंज क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लैपटाप, बायोमैट्रिक जांच मशीन, मोबाइल बरामद किया।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम गांव निवासी राम अवध पुत्र अनारसी के खाते से 20 नवंबर से 20 मई के बीच 57 हजार 25 रुपये व इसी थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव निवासी रीना पत्नी रामपाल के खाता से 25 फरवरी से 17 मई के बीच 35 हजार रुपये निकाल लिया गया था। उक्त दोनों पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर महराजगंज पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। साइबर सेल के आरक्षी मनीष कुमार की मदद से महराजगंज पुलिस ने गुरुवार की सुबह नरोत्तपुर पुलिया के समीप से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया उक्त अपराधी राकेश कुमार साहनी पुत्र लालचंद साहनी ग्राम खैराघाट थाना रौनापार का निवासी है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उक्त अपराधी अपने अन्य साथियों की मदद से ग्राहक सेवा केंद्र पर (फिनो बैंक, रत्नाकर बैंक, एवं यस बैंक) से रुपये निकालने के लिए जब खातेधारक आते थे तो उनके अंगूठे की बायोमैट्रिक मशीन से क्लोनिग तैयार कर (- आधार कार्ड इनेबल पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से खाते से पैसा उड़ा लेते हैं। इस कार्य मे गिरफ्तार उक्त अपराधी के साथ उसके साथी मुन्ना साहनी पुत्र राम नगीना, बृजेश यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, विजय यादव पुत्र रामविनय यादव भी शामिल हैं। इन सभी फरार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment