बताया जा रहा है की जन्मदिन समारोह में कुछ युवकों से उसका झगड़ा भी हो हुआ था
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहां गांव निवासी 23 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र अर्जुन यादव के मौसी का ससुराल मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव में स्थित है। पांच मई को वह मौसी के ससुराल आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। परिजन का कहना है कि कस्बा सराय गांव में पांच मई की शाम को एक व्यक्ति के यहां आयोजित जन्मदिन समारोह में वह गया था। जन्मदिन समारोह में किसी बात को लेकर उसी गांव के कुछ युवकों से उसका झगड़ा हो गया था। पांच मई की रात को वह शौच के लिए गया था। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह उसका शव कस्बा सराय गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में पड़ा देख ग्रामीण सन्न रह गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। शुक्रवार को उक्त युवक के पिता दिल्ली से जब वापस आए तो पुलिस ने तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पिता का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर कस्बा सराय गांव के कुछ युवकों ने उसके बेटा की हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया। मुबारकपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
Blogger Comment
Facebook Comment