.

राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में आज़मगढ़ के विजेता खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक व 2 कांस्य पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया

आजमगढ़ : एस आर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2019 में पूरे प्रदेश की 18 जनपदों के 275 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें आज़मगढ़ के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक व 2 कांस्य पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया।
आज़मगढ़ आगमन पर खिलाड़ियों का पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के प्रदेश महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की पूरे चैंपियनशिप में आज़मगढ़ का दबदबा कायम रहा आज़मगढ़ के खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक जीतने वालो में ज्ञानेन्द्र चौहान, दिनेश चौहान, अभिषेक यादव, सूरज यादव,अर्चिशा त्रिपाठी, श्रेया सिंह, आलोक यादव,अमन श्रीवास्तव, अर्चित पांडेय,आनंद सिंह, अमृत राज यादव,सात्विक यादव, अनुराग कुमार, आर्यवीर सिंह,दिव्यांश यादव ,विशांत सिंह, गुलशन भारद्वाज, दीपक चौबे ,हर्षित अग्रवाल, शुभांकर पांडेय शामिल रहें। रजत पदक विजेताओं में संदीप भारद्वाज, दिव्यांशु यादव, ज्ञानदीप कुमार व सुधीर गुप्ता शामिल रहें। वहीं सुधीर प्रजापति व अमन विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया।
प्रदेश महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन उत्तर प्रदेश की टीम से नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए हुए है। चैंपियनशिप में आज़मगढ़ के टीम के साथ नेशनल रेफरी ज्ञानेन्द्र चौहान, दिनेश चौहान के साथ टीम मैनेजर शिवम तिवारी उपस्थित रहें।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पेंचक सिलाट खेल संघ के चेयरमेन डॉ सीके त्यागी, गौरव अग्रवाल ,अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष पारितोष राय,संदीप सिंह सोनू, विद्याधर श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू, विकास सिंह, शुभम पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, रितेश सिंह, शुभम तिवारी, मनोज प्रजापति, विनय प्रजापति ने खुशी जाहिर की व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment