.

.

.

.
.

अब टेबलेट से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करेंगे एएनएम व सीएचओ

सीएमओ डॉ ए  के मिश्रा ने किया ऑनलाइन रिपोर्टिंग का शुभारम्भ 

आजमगढ़ : शासकीय कार्यों में और गति आए साथ ही ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता के साथ अंतिम स्वास्थ्यकत्री द्वारा रिपोर्टिंग शासन के उच्चस्थ पदों तक पहुँच सके इसके लिए सरकार ने प्रत्येक जनपद में शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में कार्य कर रही एएनएम व सीएचओ को टैबलेट दिया है जिससे शीघ्रताशीघ रिपोर्टिंग का कार्य ऑनलाइन किया जा सके , इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में भी पूर्व में ही सभी एएनएम से लेकर सीएचओ तक को टैबलेट वितरित किया जा चुका है , जिसका आज शुभारंभ सीएमओ कार्यालय के सभागार से मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ ए के मिश्रा ने एडिशनल सीएमओ डॉ संजय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आजमगढ़ ईकाई के अधिकारियों संग किया ।इस अवसर पर उन्होंने जनपद के शहरी क्षेत्र की 17 एएनएम एवं 8 सीएचओ लोगों के साथ साथ एनएचएम के डीसीपीएम को भी टैबलेट देकर विधिवत शुरूआत कि , उन्होंने बताया कि इस प्रकार जनपद के कुल 493 एएनएम लोगों को हमारे विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों के प्रभारी एवं अधीक्षक टैबलेट दिया जा चुका है जिससे रिपोर्टिंग का कार्य और तीव्रता से बढ़ाया जा सके साथ ही पारदर्शिता भी लाई जा सके । सीएमओ ने टैबलेट देते समय उपस्थित स्वास्थ्य कत्रियों से उम्मीद जताई कि अब हमारी रिपोर्टिंग आॅन लाईन होने की वजह से स्वास्थ्य गतिविधियों में और तीव्रता आयेगी विशेषकर एनसीडी कार्यक्रमों में, डाॅ मिश्रा ने कहा कि अक्सर ये देखने को मिलता रहा है कि हमारा कार्य अच्छा होने के बावजूद रिपोर्टिंग खराब होने से शासकीय बैठकों में जनपद पिछड़ जाता था जो की अब नही होना चाहिए , टैबलेट पाने वालों में शहरी क्षेत्र की एएनएम प्रीति पाल , पुष्पा , सुप्रिया गुप्ता, रेखा यादव , विभा राय ,निरमा यादव इत्यादी सहित , सीअचओ अशोक कुमार यादव ,अलका यादव ,धकल पाल प्रजापति, प्रियंका आर्या इत्यादि रही ।
टैबलेट वितरण समारोह में एसीएमओ डाॅ संजय के अलावा एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरशद अहमद अंसारी सहित शहरी स्वास्थ्य समनवयक प्रशांत सोनकर एवं जिला संचार कार्यक्रम मैनेजर विपिन बिहारी पाठक एव विभागीय प्रभारी प्रचार प्रसार मनीष तिवारी उपस्थित रहे । 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment