.

.

.

.
.

फूलपुर: कपड़ा व्यवसायी की हत्या के विरोध में दुकानें बंद रहीं,पुलिस पँहुच गयी है घटना की तह तक

मृतक व्यवसायी की पहली पत्नी के पिता व भाई पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शूटरों की तलाश शुरू कर दी है

आजमगढ़ : फूलपुर कस्बा में कपड़ा व्यवसायी की हत्या के विरोध में दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह से ही फूलपुर बाजार की दुकानें बंद रहीं। वहीं पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी के पहली पत्नी के पिता व भाई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के हाथ घटना में शामिल बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज लगा। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
फूलपुर कस्बा के शनिचर बाजार निवासी व रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी 32 वर्षीय प्रदीप बरनवाल पुत्र सुबाष बरनवाल की बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने दुकान में घुसकर गुरुवार की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के संबंध में मृत व्यवसायी के भाई संदीप बरनवाल ने मऊ जिले के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुर निवासी सुरेंद्र बरनवाल पुत्र बैजनाथ, दीपक बरनवाल पुत्र सुरेंद्र बरनवाल, मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा निवासी आलोक बरनवाल पुत्र जगदीश के अलावा तीन अज्ञात के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रदीप बरनवाल की शादी वर्ष 2007 में मऊ जिले के मिर्जा हादीपुर निवासी सुरेंद्र बरनवाल की पुत्री वर्षा बरनवाल के साथ हुई थी। उसकी पत्नी की वर्ष 2012 में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी। मृत वर्षा के पिता ने प्रदीप व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच प्रदीप ने एक माह पूर्व दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी के मायके वालों से उसकी रंजिश चल रही है। परिजन का कहना है कि इसी रंजिश को लेकर ही हत्या की गयी है। पुलिस ने फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की है। गठित टीम ने आरोपित प्रदीप के पहली पत्नी के पिता व भाई को हिरासत में ले लिया है। वहीं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। इधर व्यवसायी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को फूलपुर बाजार की सभी दुकानें बंद रही। व्यापारियों ने 72 घंटे के अंदर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की शाम को मृत व्यवसायी के शव को परिजनों ने दुर्वासा धाम पर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। एसपी ग्रामीण ने जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर लिए जाने का दावा किया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment