.

.

.

.
.

देवगांव : सैकड़ों लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया

देवगांव में शुक्रवार को मस्जिद उमर बिन खत्ताब में इफ्तार का आयोजन किया गया

लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव में शुक्रवार को मस्जिद उमर बिन खत्ताब में सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया जबकि उपरोक्त मस्जिद का शुक्रवार को ही तरावीह में कुरान पाक भी मुकम्मल हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मौलाना राशिद कासमी ने कहा कि अभी कुरान पूरा पढ़ा गया है तरावीह अभी बाकी है। तरावीह का पूरा सुनना एक सुन्नत है जबकि तरावीह का पूरी तरह भी पढ़ना दूसरी सुन्नत है। लोग कुरान बीच में खत्म होने के बाद गफलत और लापरवाही बरतने लगते हैं लेकिन यह बहुत नुकसान की बात है। बहरहाल अल्लाह के फजल और उसकी तौफीक से कुरान पाक मुकम्मल हुआ तथा हम सब को पूरा कुरान सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। अंत मे मौलाना की दुआ पर मजलिस समाप्त घोषित की गई। इसमें मुल्क में अमन अमान और दुनिया में अमन व अमान की दुआ की गई। तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज अब्दुल बासित को मुबारकबाद पेश की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment