.

.

.

.
.

आजमगढ़: महिलाओं का सम्मान करने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार दें- नागेंद्र प्रसाद सिंह,जिलाधिकारी

डीएम ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के उन्नमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के उन्नमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान विकास खंड अजमतगढ़, हरैया, महराजगंज, कोयलसा, अतरौलिया, नगर क्षेत्र, ब्लाक अहरौला, तहबरपुर, फूलपुर, मिर्जापुर, पवई एवं मार्टीनगंज के प्रधानाध्यापक प्रशिक्षित किए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि आज सारे संसाधन होने के बावजूद भी लोग अपने बच्चों को तीन हजार रुपये पाने वाले कान्वेंट के शिक्षकों के भरोसे छोड़ दे रहे हैं और अच्छे शिक्षित अध्यापकों पर आज हम लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि आपका कार्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी बच्चों को जागरूक करना है।कहा कि महिलाओं का सम्मान करने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार दें। स्कूल चलो अभियान, पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण, जलसंरक्षण, यातायात सुरक्षा, संचारी रोग नियंत्रण की भी जानकारी दी। इस अवसर पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी डा. जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment