.

.

.

.
.

आजमगढ़: विशेष अभियान चला कर पॉलीथिन जब्त करें और जुर्माना वसूला जाए - मंडलायुक्त

गोवंश सडकों पर घुमते मिले तो उनके पालकों पर भी जुर्माना लगे 

आजमगढ़: मंडलायुक्त जगत राज की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुक्त सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून-व्यवस्था, कर करेत्तर एवं अन्य राजस्व कार्यों, स्थानीय निकायों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि पॉलीथिन हटाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। पॉलीथिन को जब्त और जुर्माना की वसूली भी करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि नालों में पड़े पॉलीथिन की सफाई कराएं और सड़कों पर पड़े पॉलीथिन को भी साफ कराएं। कहाकि जो नगर निकाय अभी तक ओडीएफ घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें 30 जून तक ओडीएफ घोषित कराए जाएं और क्यूसीआई से प्रमाण पत्र लिया जाए। कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण भी उच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। यदि कोई शिकायतकर्ता शिकायत करता है तो उसके शिकायतों का निस्तारण करें तथा शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी करें। यह भी कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निकायों में एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिया कि मंडल में बने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल की मानीटरिग करें और प्रत्येक अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर एक-एक डाक्टर नियुक्त करें। साथ ही उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। निराश्रित पशुओं के खाने के लिए भूसा, पानी व शेड की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जो गोवंश पालक अपने पशुओं को सड़क के बीच में खड़ा कर रहे हैं, उसे पकड़कर गोवंश पालक पर जुर्माना लगाया जाए और पशुओं को शहर से बाहर किया जाए। अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, मनरेगा, सोशल सेक्टर की पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड वितरण, आयुष्मान भारत योजना, पौधरोपण अभियान, शहरों में नालों को टैप किए जाने की प्रगति आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर डीएम आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी, मऊ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व बलिया भवानी सिंह खंगारौत, तीनों जिलों के एसपी, सीडीओ, वन संरक्षक, अपर निदेशक स्वास्थ, मुख्य अभियंता विद्युत, उप निदेशक पंचायती राज/संयुक्त विकास आयुक्त सहित मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment