.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पूजा,ध्यान,कीर्तन तथा भजन से मानव कलियुग के पापों से बच सकता है-संत सर्वेश जी



बाबा भवरनाथ मंदिर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत पुराण कथा का दूसरा दिन 

आजमगढ़ । बाबा भवरनाथ मंदिर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत पुराण कथा के दूसरे दिन युवा संत सर्वेश जी महाराज ने कहा "कलियुग केवल नाम आधारा सुमिरि सुमिरि नर उतरिहि पारा" अर्थात कलयुग में ईश्वर की पूजा,ध्यान,कीर्तन तथा भजन से मानव कलियुग के पापों से बच सकता है आजकल की युवा पीढ़ी पर ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है आज की युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है यह हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है अगर नशा करना ही है तो ईश्वर के पाने का नशा करो उसकी भक्ति का नशा करो उसकी पूजा का नशा करो और यह नशा जिस दिन आप पर चढ गया उस दिन आप यह मानव जीवन धन्य हो जाएगा आप जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाओगे।उन्होंने कहा कि भारत भूमि सभी राष्ट्रों में श्रेष्ठ है इस भूमि पर मां गंगा श्रीमद् भागवत पुराण श्रीराम चरित मानस तथा कई तीर्थों का अवतरण हुआ है यहां देवी देवता सभी आने को आतुर रहते हैं ।कथा के अंत में उन्होंने युवा पीढ़ी से निवेदन किया कि वाहन चलाते हैं तो बिना हेलमेट के ना चलाएं क्योंकि आपका जीवन आपके परिवार व आपके समाज के लिए बहुमूल्य है

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment