.

.

.

.
.

आजमगढ़ :ईद का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त हुए सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट

 
डीएम ने जारी किये जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर 

आजमगढ़ 31 मई-- जिला मजिस्ट्रेट शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि गत वर्ष की भांति ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 05 जून 2019 को मनाया जाना सम्भावित है। ईद-उल-फितर (ईद) का तयोहार मुस्लिम समुदाय का एक पवित्र त्योहार है तथा पवित्र माह रमजान 07 अप्रैल 2019 से प्रारम्भ है। रमजान माह में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों से प्रातः 3ः30 बजे सेहरी के लिए सूचित किया जाता है, सभी नमाजी सेहरी के बाद दिन में रोजा रखते हैं तथा सायंकाल मगरिब की नमाज के पूर्व रोजा अफ्तार/तनहा, सामूहिक रूप से करने के बाद नमाज अदा करते हैं। 05 जून 2019 को ईद-उल-फितर (ईद) के दिन प्रातः 7ः00 बजे से ईदगाहों एवं मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग आना-जाना प्रारम्भ कर देंगे। ईद की नमाज प्रातः 7ः30 बजे से 9ः00 बजे तक सम्पन्न होती है।
उन्होने बताया कि ईद-उल-फितर (ईद) के त्योहार पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए जनपद में ईद का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तहसील सदर के लिए मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय मो0नं. 9454464584, तहसील लालगंज और मेंहनगर के लिए अपर जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेन्द्र सिंह मो0नं0 9454417922, तहसील सगड़ी व बूढ़नपुर के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर मो0नं0 9454417923, तहसील फूलपुर व निजामाबाद व मार्टीनगंज के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट वि0/रा0 गुरू प्रसाद मो0नं0 9454417592 को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार कोतवाली आजमगढ़, थाना सिधारी, रानी की सराय, मुबारकपुर, जहानागंज के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर पंकज कुमार श्रीवास्तव मो0नं0 9454417925, थाना देवगांव, बरदह, तरवां, मेंहनाजपुर के लिए उप जिलाधिकारी लालगंज प्रियंका मो0नं0 9454417951, थाना मेंहनगर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहनगर रावेन्द्र सिंह मो0नं0 9454417927, थाना जीयनपुर, बिलरियागंज, रौनापार के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी दिनेश कुमार मो0नं0 9454417924, थाना कन्धरापुर, कप्तानगंज, महराजगंज, अहरौला, अतरौलिया के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर आशा राम मो0नं0 9454417930, थाना फूलपुर, पवई के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर मेवालाल मो0नं0 9454417926, थाना दीदारगंज, सरायमीर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टीनगंज धीरज कुमार श्रीवास्तव मो0नं0 9415488133, थाना निजामाबाद, तहबरपुर, गम्भीरपुर, खुदादपुर के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद वागीश कुमार शुक्ला मो0नं0 9454417928, को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होने कहा कि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक/लेखपाल की तैनाती अपने उपखण्ड में मुख्य-मुख्य स्थानों पर करके सूची दिनांक 14 जून 2019 को सायं तक उपलब्ध करायें तथा लेखपालों को अपने मण्डल में उपस्थित रहकर ईद-उल-फितर (ईद) के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित कर दें। इसी प्रकार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अपने सहायक चकबंदी अधिकारी की भी तैनाती करेंगे तथा खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत/सहकारिता/स0का0/कृषि आदि की तैनाती अपने विकास खण्ड के संवेदनशील स्थल पर करेंगे और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित करेंगे तथा उसकी सूची जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि ड्यूटी से छूटे हुए पूर्ति निरीक्षकों की ड्यूटी अपने स्तर से लगाकर सूची उपलब्ध करायें। ईद-उल-फितर (ईद) के अवकाश के दिनों में कोई अधिकारी/कर्मचारी बिना जिला मजिस्ट्रेट के पूर्व अनुमति मुख्यालय नही छोड़ेगा।
उन्होने उपरोक्त सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि ईद-उल-फितर (ईद) पर्व को सकुशल एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के संबंध में अपने तैनाती क्षेत्र की आवश्यकता, परिस्थितियों, संवेदनशीलता, साम्प्रदायिक समस्याओं को देखते हुए अपने पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करायें। छोटी से छोटी समस्याओं के आने पर उसे तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और जिला म िजस्ट्रेट के संज्ञान में लाकर सतर्क दृष्टि रखते हुए त्वरित निदान कराकर ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment