.

.

.

.
.

आजमगढ़: लू व तपिश के बावजूद दोनों सीटों पर युवा,बुजुर्ग एवं रोजेदारों ने किया मतदान

 

लालगज (सु) में 54.82 प्रतिशत एवं आजमगढ़ सदर में 56.13 प्रतिशत वोट पड़े 

2014 के चुनाव की अपेक्षा लालगंज (सु) में 0.68 %ज्यादा रहा वहीं आजमगढ सदर में 0.25% कम रहा

आजमगढ़: मतदान केन्द्रों पर छाया व पानी की व्यवस्था एवं बीते महीनों से चल रहा जागरूकता अभियान पूरी तरह रंग तो नहीं तो नहीं ला सका पर विपरीत मौसम में जो लोग मतदान करने बूथ तक आये उनकी सराहना जानी चाहिए । लू व तपिश के बावजूद जनपद की लालगंज (सु) व आजमगढ़ सदर की दोनों सीटों पर युवा, प्रौढ़, बुजुर्ग एवं रोजेदार अपने घरों से निकलकर जमकर वोट डाले। वोटरों के इस जोश ने लालगज (सु) में 54.82 प्रतिशत एवं आजमगढ़ सदर में 56.13 प्रतिशत वोट पंहुचा  दिया। मतदान का यह आकड़ा पिछले 2014 के चुनाव की अपेक्षा लालगंज (सु) में 0.68 ज्यादा रहा वहीं आजमगढ सदर में 0.25 कम रहा। 2014 लोकसभा चुनाव में लालगंज (सु) सीट पर 54.14 प्रतिशत एवं आजमगढ़ सदर सीट पर 56.38 प्रतिशत वोट पडे़ थे, लेकिन इस बार चुनाव में मतदाताओं में सुबह से रिकार्ड को तोड़ने की होड़ लगी हुई थी। लेकिन तेज धूप और लू के थपेड़ों ने पिछले 2014 के चुनाव से मतदान थोड़ा ज्यादा-कम रहा। इस चुनाव में खास बात यह रही कि रमजान का महीना चल रहा है जिसमें मुस्लिम वर्ग के लोग रोजा रखते हैं। लेकिन रोजा के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं ने भीषण गर्मी में भी लाईन में खड़े होकर जबरदस्त मतदान किया। इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि मतदान के पहले चार घटों में लालगंज में 21.90 फीसद एवं आजमगढ़ सदर में 19.80 फीसद वोट मतदाताओं ने डाले। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक लालगंज में 33.19 फीसद एवं आजमगढ़ सदर में 34.89 फीसद वोट पडे़। दोपहर 3 बजे तक लालगंज में 44.11 फीसद एवं आजमगढ़ सदर में 45.2 फीसद वोट पडे। शाम 5 बजे तक लालगंज में 52.5 फीसद एवं आजमगढ़ सदर में 53.00 फीसद वोट लगभग डाले गये तथा 6 बजे तक लालगंज में 54.82 फीसद एवं आजमगढ़ सदर में 56.13 फीसद वोट मतदाताओं ने डाले।
वही इस बार के चुनाव पर विधानसभा वार गौर करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग लालगंज (सु) सीट के निजामाबाद विधानसभा में 55.20 फीसद मतदान, अतरौलिया विधानसभा में 56 फीसद, फूलपुर पवई विधानसभा में 56 फीसद, लालगंज विधानसभा में 55 फीसद एवं सबसे कम दीदारगंज विधानसभा में 52 फीसद वोट पडे़। इसी तरह अगर आजमगढ़ सदर पर देखा जाय तो गोपालपुर एव सगड़ी विधानसभा में 56 फीसद, मुबारकपुर एवं आजमगढ़ विधानसभा में 58 फीसद एवं सबसे कम मेंहनगर में 53 फीसद वोट डाले गये। चुनाव के दौरान युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment