.

.

.

.
.

विदेश से फ़ोन पर दिया तलाक,स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्यवाही,पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

आरोप ! दहेज़ के लिए हो रहा था पीड़िता का उत्पीड़न, पति ने फ़ोन पर बोला तीन तलाक़, मुकदमा दर्ज कर बैठ गई है पुलिस    

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव में एक विवाहिता को दहेज न मिलने पर उसके पति ने विदेश से ही फोन कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के भाई ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसपी से मिलकर सोमवार को गुहार लगायी है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी फैजान पुत्र इस्तियाक की बहन शाहीना बानों की शादी अप्रैल 2018 में बैरीडीह गांव निवासी बेलाल अहमद पुत्र इरशाद के साथ हुई है। शाहीना एक बच्ची की मां है। उसके पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहते हैं। शाहिना का आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल के लोग उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। उक्त मांग पूरी न होने पर उसके पति ने 27 अप्रैल को विदेश से ही फोन कर तीन तलाक दे दिया था। इधर बहन को तीन तलाक देने की जानकारी जब भाई फैजान को हुई तो वह बहन के ससुराल पहुंचा। भाई का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसकी बहन को मारपीट कर उसे जलाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। इस मामले में पीड़ित विवाहिता के भाई ने देवगांव कोतवाली में पीड़िता के पति बेलाल, सास शाहीन, ननद शब्बो व ससुर इरशाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित विवाहिता सोमवार को अपने मायका पक्ष के लोगो के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment