.

.

.

.
.

प्रदेश में 73 + का दावा सपा-बसपा गठबंधन पर सही है, भाजपा पर नहीं-नफीस अहमद,विधायक

आजमगढ़ के सभी जाति,धर्म के मतदाताओं ने जिले में हुए विकास के लिए सपा और अखिलेश यादव को सराहा है - नफीस अहमद, विधायक  

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नफीस अहमद ने सभी चरणों के सम्पन्न हो चुके मतदान की प्रक्रिया के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा जो प्रदेश में 73 प्लस मिल जाने का दावा कर रही है दरअसल वह गठबंधन को मिलने वाली सीटों का आंकड़ा बता रही है उनका कहने का तरीका बस अलग है। छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखने के बाद सपा मुखिया अखिलेष यादव के यूथ टीम के एक जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ता रहे और सपा से विधायक नफीस आजमगढ़ से राष्ट्रिय अध्यक्ष सपा व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे और आजमगढ़ के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होने कहा कि जनपद में यदि किसी ने विकास की नींव रखने से लेकर उसे मूर्त रूप देने का कार्य किया है तो वह समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव रहे है। ऐसे में यहां कि जनता ने उन्हे सिर माथे पर लिया और जमकर मतदान कर यह साबित कर दिया कि जिले की जनता उनके साथ है। उन्होने जिले की जनता के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी ने जाति, धर्म से उपर उठ कर मतदान किया हांलाकि मतदान के पूर्व तक दूसरे दल व अन्य लोगों ने जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका जवाब जनता ने दे दिया है। श्री अहमद ने कहा कि देश में आज सत्ता परिवर्तन की जरूरत है जिससे देश को एक नयीदिशा मिल सकेगी और लोग जाति धर्म से उपर उठ कर देश व समाज हित में सोच सकेगें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment