.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा- बसपा गठबंधन की रैली की तैयारियां पूरी,अखिलेश और मायावती करेंगे सम्बोधित

जानिये सपा मुखिया और आजमगढ़ प्रत्याशी अखिलेश यादव और गठबंधन नेताओं का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

आजमगढ़: सपा मुखिया और आजमगढ़ लोकसभा सदर के प्रत्याशी अखिलेश यादव गठबंधन के बड़े नेताओं संग बुधवार 08 मई को चुनावी  रैली करके जनपद की दो सीटों के मतदाताओं से रूबरू होंगे। तय कार्यक्रम  अनुसार रैली स्थल रानी की सराय शंकरपुर चेकपोस्ट के कोटिला स्थित मुस्लिम एजूकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट का मैदान है जहां बुधवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कुनबा पिछले कई दिनों से जिलेे में डेरा डाले हुए है। संभावना जताई जा रही है कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी रैली में शामिल होंगे। रैली की तैयारी पूरी हो गई है और सपा-बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण कर लिया है । मंगलवार को हेलीपैड, मैट बिछाने व बैरिकेडिंग लगाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा था। गठबंधन की दोनों पार्टी के नेताओं ने रैली की सफलता को पूरी ताकत झाेंक दी है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव सहित सपा व बसपा दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे। । जबकि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और सांसद अक्षय यादव पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्राें में चुनावी सभा और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पार्टी की नीतियों व रीतियों का बखान कर रहे हैं। गठबंधन के तीनों पार्टी प्रमुख चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयपोर्ट अमौसी लखनऊ से चार्टर प्लेन से प्रस्थान कर 1.30 बजे लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे।
वहां से 1.40 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दो बजे कार्यक्रम स्थल कोटिला रानी की सराय, आजमगढ़ पहुंचेंगे। दो बजे से 3.15 बजे तक संयुक्त रैली को संबोधित करने के बाद 3.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
कर जाएंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment