.

.

.

.
.

आजमगढ़: अत्याधुनिक हुआ सदर का उपनिबंधक कार्यालय,प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सन 1800 से 1950 के फ़ारसी और उर्दू भाषा के दुर्लभ अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन और ब्लैक पाटरी उत्पादों के शो-केस का भी उद्घाटन किया गया 

आरओ पानी ,टीवी ,कूलर, ह्वील चेयर, मोबाइल चार्जर, सीसी टीवी कैमरा, बैठने के लिए चेयर आदि की व्यवस्था भी है  

आजमगढ़ : सिधारी स्थित सदर तहसील का उपनिबंधक कार्यालय पूरी तरह से अत्याधुनिक हो गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को सदर लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अभिषेक चंद्रा व जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने फीता काटकर किया। सन 1800 से 1950 के फ़ारसी और उर्दू भाषा के दुर्लभ अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन तथा निजामाबाद क्षेत्र के ब्लैक पाटरी कला के प्रोत्साहन के उद्देश्य से ब्लैक पाटरी उत्पादों के शो-केस का भी उद्घाटन किया गया। वहीँ यहां अब रजिस्ट्री कराने वालों को जहां वाई फाई सुविधा मिलेगी वहीं पीने के पानी के लिए आरओ का पानी भी मिलेगा है। यही नहीं समय पास करने के लिए एलईडी भी लगाई गई है। कूलर, ह्वील चेयर, मोबाइल चार्जर, सीसी टीवी कैमरा, बैठने के लिए चेयर आदि की व्यवस्था कर दी गई है।इस दौरान उपनिबंधक सौरभ कुमार राय ने कहा कि पुराने अभिलेखों को स्कैन कर कंप्यूटर में सुरक्षित रखा जा रहा है। इसके बाद इसकी सीडी बनाकर रखी जाएगी। ताकि पुराने सारे दस्तावेज सुरक्षित पड़े रहें। यहां से दोनों अफसर आरओ तक पहुंचे और यहां पानी पीकर इसकी सराहना की। फिर रजिस्ट्री कार्यालय के हर कमरे को देखा। उपनिबंधन अधिकारी ने अपने कार्यालय में सीसी टीवी कैमरे लगा रखा है। उसका भी शुभारंभ किया। इस पर प्रेक्षक व डीएम ने सौरभ कुमार की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह से जनपद की सभी उपनिबंधक कार्यालय को लैस होना चाहिए। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद, सहायक आयुक्त स्टांप राजेंद्र सिंह, एसडीएम सदर पंकज श्रीवास्तव, सहायक उपनिबंधक पवन पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर, उदयप्रताप सिंह, मंगला सिंह, अक्षयबर आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment