.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पंजाब में बैंक डकैती में वांछित चल रहे दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,एक फरार

बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के 22 हजार 350 रुपये, पिस्टल, तमंचा व बाइक बरामद किया

पटियाला शहर के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स में 19 अप्रैल 2018 को धावा बोलकर  डकैतों ने 7 लाख 23 हजार रुपये लूट लिया था  

आजमगढ़ : पंजाब प्रांत में तेरह माह पूर्व हुए बैंक डकैती में वांछित चल रहे दो बदमाशों को अहरौला थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह शाहपुर बाजार के समीप से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के 22 हजार 350 रुपये, पिस्टल, तमंचा व बाइक बरामद किया। 
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पंजाब प्रांत के पटियाला शहर के वमाना स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स में 19 अप्रैल 2018 को धावा बोलकर सात-आठ की संख्या में शामिल डकैतों ने 7 लाख 23 हजार रुपये लूट लिया था। इस मामले में पंजाब पुलिस ने कुछ माह पूर्व पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य डकैत तभी से फरार चल रहे थे। सोमवार की सुबह अहरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल व सब इंस्पेक्टर मुनउवर अली सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ शाहपुर बाजार के समीप वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के रुपये व अवैध असलहे के साथ तीन बदमाश दो बाइक पर सवार होकर शाहपुर की ओर आ रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर खड़ी थी। तभी बदमाशों को आते देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। इतने में बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बदमाश श्रवण यादव उर्फ विरज पुत्र रामदास ग्राम समदी थाना अहरौला निवासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अशोक यादव पुत्र ठाकुरदीन ग्राम लेदौरा थाना अहरौला व हेमन्त उपाध्याय पुत्र सूर्यप्रकाश उपाध्याय ग्राम भिऊरा थाना अतरौलिया के निवासी हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के 22 हजार 350 रुपये, पिस्टल, तमंचा व बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment