लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज- सोफीपुर मार्ग पर गुरुवार को प्रात: साढ़े 4 बजे के करीब टीकरगाढ गांव के समीप मारुति वैन अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज- सोफीपुर मार्ग पर गुरुवार को प्रात: साढ़े 4 बजे के करीब टीकरगाढ गांव के समीप मारुति वैन अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई जिससे चालक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालडीह गांव निवासी ऋषभ राय (20 ) पुत्र रमेश राय की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत चालक मां-बाप का इकलौत पुत्र था। उसके पास दो बहनें हैं। बताया जा रहा है वह स्कूल वैन चलाता था और घटना के समय कुछ बारातियों को कहीं छोड़ कर वापस आ रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा
Blogger Comment
Facebook Comment