.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सोशल मीडिया में देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करना पडा भारी,आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ : जनपद पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (सोशल मीडिया सेल) मिली शिकायत
कि एक फेसबुक यूजर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोपित व्यक्ति को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार दिनांक 14-5-19 को हरिबंश मिश्रा पुत्र श्री दयाशंकर मिश्र ग्राम बस्ती उगरपटटी थाना कन्धरापुर आजमगढ द्वारा दिये गये तहरीर और साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र दयाराम ग्राम अन्नतपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा फेसबुक व वाट्सऐप पर हिन्दू देवी देवताओ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी सार्वजनिक रुप से प्रेषित कर हिन्दू धर्म के भावनाओ को आहत करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत मिलने पर एसपी के निर्देश पर साईबर सेल द्वारा उपरोक्त फेसबुक आईडी आईडी का पता लगाया
जिसमें अभद्र टिप्पणी करने वाले की पहचान थाना क्षेत्र निजामाबाद निवासी संतोष कुमार के रूप में ही हुयी। जांच के बाद इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 57/19 धारा 153A,295A भा.द.वि. व 66 आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष श्री भगवान राम के नेतृत्व में दिनांक 15.05.2019 को चौकी प्रभारी फरिहां उ.नि. विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा अभियुक्त संतोष कुमार के घर पहुचे तो अभियुक्त अपने घर पर मौजूद मिला जिस पर कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान
अभियुक्त की पत्नी प्रीती भी मौके पर मौजूद थी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment