.

.

.

.
.

'निरहुआ' ने दोबारा भरा पर्चा, इस बार मुक़दमे का किया उल्लेख

सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अधिवक्ता के माध्यम से दुबारा भरा नामांकन पत्र

 बसपा की लालगंज प्रत्याशी संगीता आजाद ने भी फिर पर्चा दाखिल किया

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन सोमवार को आजमगढ़ सदर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने पुन: दो सेट में व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तावक मेंहनगर के सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि लालगंज (सु.) सीट से गठबंधन की बसपा प्रत्याशी संगीता आजाद ने भी एक सेट में पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व इन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है।
आजमगढ़ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'अपने प्रस्तावक लक्ष्मण मौर्य व श्रीकृष्ण पाल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इस बार उन्होंने शपथ पत्र में थाना महिती, मिलालेने, मालधर, महाराष्ट्र में धारा 506(दो) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होने का उल्लेख किया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि उनके पहने नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र के आधार पर किसी ने शिकायत भी दर्ज करायी है। बहरहाल, नामांकन करने के बाद पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता में भाजपा प्रत्याशी ने पहले शपथ पत्र में लंबित आपराधिक मुकदमा दर्ज न होने के सवाल पर कहा कि मुझे यह संज्ञान था कि मामला समाप्त हो गया होगा। रविवार को जानकारी हुई तो उसकी रिपोर्ट मंगाकर दूसरे शपथ पत्र में शामिल किया है। विपक्षी पार्टियों द्वारा इस बात को मुद्दा बनाए जाने का मौका मिल सकता था। क्योंकि उनके पास इस चुनाव में आमजनता, प्रदेश व देश के विकास के लिए कुछ नहीं है। एक बार पुन: दोहराया कि अखिलेश भईया जब प्रधानमंत्री पद के रेस में नहीं हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने के लिए भाजपा में शामिल हो जाएं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment