.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

वाराणसी जनपद का निवासी है गिरफ्तार इकराम पुत्र मोहम्मद सलीम 

आजमगढ़ : फूलपुर व जनपद जौनपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार की अलसुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से लूट की बाइक, पिस्टल व कारतूस बरामद किया।
एसपी के निर्देश पर फूलपुर कोतवाल शिवशंकर सिंह शनिवार की भोर में 4 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवकों को आते देख उन्होंने रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख बदमाश फायर कर भागने लगे। पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश के दो साथी भागने में सफल हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उसकी पहचान इकराम पुत्र मोहम्मद सलीम ग्राम पूरी बड़ागांव थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है। वह महाराजगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई समूह के रुपये के लूट की घटना में वांटेड बताया गया है। फतेहपुर, मुम्बई, सूरत समेत अन्य जनपदों से पूर्व में जेल भी जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
01. मु0 एकराम अंसारी पुत्र मु0 सलीम, निवासी-कोडी, थाना-बड़ागाँव, जनपद-वाराणसी ।
*फरार अभियुक्त*
01. फहीम उर्फ ओजैफा उर्फ मोटे, निवासी-सजनी, थाना-अहरौला, आजमगढ़ ।
02. चाचा नाम व पता अज्ञात ।
*बरामदगी*
01.एक अदद पिस्टल 32 बोर ।
02. दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
03. दो अदद खोखा कारतूस 32 बोर
*अपराधिक इतिहास*
01. मु0अ0सं0-219/07 धारा 379/411 भादवि, थाना-भेलूपुर, वाराणसी ।
02. मु0अ0सं0-279/07 धारा 379/411 भादवि, थाना-जन्सा, वाराणसी ।
03. मु0अ0सं0-353/07 धारा 41/411/467/468 भादवि, थाना-भेलूपुर, वाराणसी ।
04. मु0अ0सं0-176/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-बड़ागांव, वाराणसी ।
05. मु0अ0सं0-177/09 धारा 8/25 एनडीपीएस, थाना- बड़ागांव, वाराणसी ।
0.6 मु0अ0सं0-267/09 धारा गैगेस्टर एक्ट, थाना-बड़ागांव, वाराणसी ।
07. मु0अ0सं0-133/09 धारा 392/411 भादवि, थाना-दशाश्वमेध, वाराणसी ।
08. मु0अ0सं0-228/14 धारा 394/411 भादवि, थाना-बड़ागांव, वाराणसी ।
09. मु0अ0सं0-71/15 धारा 174(A) भादवि, थाना- बड़ागांव, वाराणसी ।
10. मु0 मु0अ0सं0-71/15 धारा 174(A) भादवि, थाना- बड़ागांव, वाराणसी ।
11. मु0अ0सं0-148/17 धारा 395/397/412 भादावि, थाना-जाफरगंज, फतेहपुर ।
12. मु0अ0सं0-65/19 धारा 392 भादवि, थाना-महराजगंज, आजमगढ़ ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment