.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पिंक बस की सेवा शुरू, महिला यात्रियों को राहत

जानिये इस बस में  महिलाओं के लिए क्या हैं विशेष सुविधाएँ 

आजमगढ़ : महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन निगम द्वारा पिंक बस चलाई गई है। एक बस गोरखपुर से आजमगढ़ वाया वाराणसी व एक वाराणसी से आजमगढ़ वाया गोरखपुर के लिए दो बसों का संचालन शुरू हो गया है। आजमगढ़ डिपो में पहुंची पिंक बस लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। हालांकि पिंक बस की अभी समय निर्धारित न होने के कारण महिला यात्रियों की संख्या काफी कम रही।
पिंक बस का संचालन कुछ दिन पहले से ही शुरू हो गया था। बस में पुरुष चालक व महिला परिचालक हैं। इसमें महिला के साथ पुरुष यात्रा कर सकते हैं, लेकिन अकेले पुरुष सफर नहीं कर सकते। पिंक बस का स्टॉपेज गोरखपुर, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ व वाराणसी है। इसके चलते लालगंज व देवगांव को जाने व आने वाली महिलाओं का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बस में जीपीएस सिस्टम, तीन कैमरे, प्रत्येक सीट के ऊपर एसी फैन व साउंड तथा हर सीट के ऊपर पैनिक बटन (इमरजेंसी के लिए) दिया गया है। बटन दबते ही लखनऊ मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाता है। उसके बाद क्षेत्र की इंटरसेप्टर टीम अलर्ट हो जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बस की स्टॉपेज के लिए गोरखपुर व वाराणसी डिपो तय करेगा। बस की समय निर्धारित न होने से महिला यात्रियों को बस पकड़ने में समस्या हो रही है। समय निर्धारित होने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। गोरखुपर-वाराणसी रूट पर महिला यात्रियों की संख्या ज्यादा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment