आजमगढ़ : मुबारकपुर के देवकली तारन गांव स्थित विद्यालय में बुधवार की सुबह एक शिक्षक के द्वारा कक्षा दो के छात्र को बेरहमी के साथ मारने पीटने का आरोप लगाया गया है । घायल छात्र के परिजनों ने उसे मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से इलाज के बाद अध्यापक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच थाने में घंटों पंचायत होती रही। जानकारी के अनुसार मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के खैराबाद गांव का मूल निवासी गनेश प्रसाद गोंड परिवार सहित मुबारकपुर थाने के देवकली तारन गांव में रहता है। उसका आठ वर्षीय पुत्र अभिनंदन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ता है। पिता गनेश प्रसाद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार जूनियर हाई स्कूल का एक अध्यापक बुधवार को सुबह गनेश प्रसाद के घर पहुंचा और उसके पुत्र अभिनंदन को लेकर स्कूल ले आया। परिजन का आरोप है कि विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक ने कमरे में बंद कर छात्र अभिनंदन को लात-घूसे से पिटाई की। घर पहुंचने पर बच्चे को लगी गंभीर चोट देख परिजनों ने मुबारकपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। वहीँ आरोपी शिक्षक दुर्गेश पांडेय का कहना है कि मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के दौरान गांव में जाने पर छात्र की मां ने शिकायत की थी कि वह पढ़ने नहीं जाता है। इस पर बच्चे को उसने डांटा था, इस पर बच्चा बुधवार को उल्टे गाली देने लगा। इस पर मजबूर हो कर एक थप्पड़ मारना पड़ा था और कोई भी बात नहीं है ।
Blogger Comment
Facebook Comment