.

.

.

.
.

मार्टिनगंज: कोटेदार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मार्टिनगंज (आजमगढ़)। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को लसडाखुर्द के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत संचालित सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया और लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की कार्रवाई तत्काल ना होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। तहसील क्षेत्र में राशन माफियाओं के सक्रियता के चलते कोटेदारों द्वारा पात्रगृहस्थी एवं अंतोदय कार्ड धारकों को खाद्यान्न समय से उपलब्ध नहीं करा रहे हैं आए दिन इसकी शिकायत किया जा रहा है। लेकिन सप्लाई विभाग के शिथिलता के चलते किसी भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में लसडाखुर्द ग्राम पंचायत के कोटेदारों के खिलाफ जमकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और लिखित शिकायत कर कारवाई की मांग की। आरोप है कि लसडाखुर्द में तीन कोटा की दुकान संचालित है जिसमें अधिकतर गरीब ग्रामीणों को समय पर खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है और खाद्यान्न के लिए मांग करने पर कोटेदार द्वारा ग्रामीणो से  दुर्व्यवहार किया जा रहा है और गाली गलौज की नौबत आ जा रही है। इनके खिलाफ ग्रामवासियों उच्च अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत की गई और लिखित शिकायत भी की गई। लेकिन राशन माफियाओं के दबाव में कोटेदारो के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना था कि अगर इनके खिलाफ शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होती तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर रामदेव,कमलेश,रामधारी,लाल बहादुर,अवनीश,सुनील कुमार,सरजू राम रतन,धन रतन,राकेश,पंचायत देवी,शारदा देवी, उर्मिला देवी,धर्म देवी,शकुंतला,मिथलेश,रोहित,अजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment