.

.

.

.
.

आजमगढ़: गन्दे पानी के जमाव से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन,मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ा रही है स्थिति 

शाहदुल्लापुर तकिया के ग्रामीणों ने हर तरफ लगाईं गुहार पर अभी तक जलनिकासी का कोई प्रबन्ध नही हुआ 

माहुल (आजमगढ़)। पवई ब्लाक के ग्राम शाहदुल्लापुर तकिया (दानियालपुर) में गन्दे पानी का जल जमाव होने से लोग कई महीने से लोग दुर्गन्ध से परेशान है। अधिकारियों से जलनिकासी के लिए कई बार लिखित मांग की गयी। शिकायत का निस्तारण न होने पर गाँव के आक्रोशित लोगो प्रदर्शन कर गन्दे पानी की जलनिकासी कराने की मांग की।गांव के लोगो ने यह भी चेतावनी दी कि अगर जलनिकासी नही की जाती तो हम सभी मतदान का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। लोगो ने यह भी अधिकारियों को चेताया कि इस गांव की मुबारकपुर जैसी स्थिति पैदा हो गयी है जो गाँव वालों के लिए जान लेवा साबित हो सकती है। शाहदुल्लापुर तकिया के अनवार पुत्र एखलाक द्वारा खण्ड विकाश अधिकारी, उपजिलाधिकारी फूलपुर,जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को गन्दे पानी के जलनिकासी कराए जाने के सम्बंध में लिखित मांग की जा चुकी है,परन्तु अभी तक जलनिकासी का कोई प्रबन्ध नही किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को निर्मल बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है। परन्तु इस गांव में उल्टा हो रहा है। इस पुरवा में कुल 150 घर है,लगभग 80 घरों के शौचालय एवं नाबदान का पानी एक छोटे से गड्ढे में इकट्ठा होता है।जो लोगो के घरों एवं रास्ते को घेरे हुए है।गन्दे पानी की सड़ांध से दुर्गन्ध और मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां फैल रही है। जिससे हैंड पम्प के पीने के पानी भी प्रदूषित हो गया है। कभी भी इस प्रदूषित पानी लोगो के लिए मुबारकपुर जैसी जान लेवा घटना दोहरा सकता है। इस गांव के आक्रोशित अनीस अहमद,अनवार अहमद,इशरार अहमद,जावेद आलम,आफताब आलम,रईश अहमद,इमरान,मो हसनैन आदि प्रदर्शन कर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।लोगों ने गन्दे जलनिकासी की व्यवस्था ने होने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment