.

.

.

.
.

मुबारकपुर : असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,02 गिरफ्तार,भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद


एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा की

9 निर्मित, नौ अ‌र्द्धनिर्मित तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और खोखा के साथ तमंचा बनाने के औजार बरामद 

आजमगढ़ : मुबारकपुर पुलिस ने नीबी खुर्द गांव में छापा मारकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित व अ‌र्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया। इस धंधे में लिप्त दो व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी की मानें तो चुनाव को लेकर अवैध असलहों की खेप तैयार की जा रही थी। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा की।एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को अवैध असलहों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इस बीच मुबारकपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली कि चुनाव में अवैध असलहों की मांग बढ़ने पर कुछ लोग नीबी खुर्द गांव स्थित नदी के किनारे अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। उक्त सूचना पर मुबारकपुर थाना प्रभारी के साथ ही थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, मुबारकपुर चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक व सठियांव चौकी प्रभारी मनीष कुमार मंगलवार की सुबह नीबी खुर्द गांव में नदी के किनारे संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से 9 निर्मित, नौ अ‌र्द्धनिर्मित तमंचा, दो जिदा व दो कारतूस का खोखा के साथ ही तमंचा बनाने के काफी संख्या में उपकरण व औजार बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में लिप्त मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी बच्चेलाल पुत्र देवनाथ व इसी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी सुभाष राजभर पुत्र बृज राजभर को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपित प्रकाश यादव पुत्र लालचंद यादव ग्राम नीबी खुर्द थाना मुबारकपुर का निवासी बताया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment