.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के होली मिलन समारोह में जिला इकाई का गठन हुआ


पूरे देश में 11 करोड़ की जनसंख्या कायस्थ समाज की है, एकजुटता की आवश्यकता है -श्रीकांत श्रीवास्तव,  प्रदेश मंत्री ,अभाकाम 

आजमगढ़ : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई वहीँ इस अवसर पर संगठन की जिला इकाई का गठन किया गया।
शहर के एक मैरेज हाल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की गयी ,तत्पश्चात सभी को गुलाल लगाकर बधाई दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अभाकाम के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी श्रीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में 11 करोड़ की जनसंख्या कायस्थ समाज की है, कायस्थ समाज को जोड़ने की आवश्यकता है , संगठन को और मजबूती प्रदान करने की जरूरत है। अभाकाम पूरे देशभर के कायस्थ समाज को एक मंच पर लेकर चल रहा है। पूरे देश भर के कायस्थों से संकल्प दिलाया जा रहा है कि वो इस चुनाव में अपने परिवार का शत प्रतिशत मतदान कराएं।
कार्यक्रम के संयोजक व राष्ट्रीय सचिव श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान को लेकर कहा कि आप जिस भी पार्टी प्रत्याशी को पसंद करते हो करिये किन्तु घर से निकलकर सपरिवार मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करिये। जिले की टीम का गठन पर सभी नव मनोनीत पदाधिकारियो को अपनी शुभकामनाये देते हुए एकजुट होने का आह्वान किया, जल्द ही महिला विंग व हर ब्लॉक स्तर पर कायस्थ समाज को जोड़ा जाएगा व पूरे जनपद में कायस्थ समाज मजबूत होकर उभरेगा। बताया की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लड़कियों की शादी, युवाओ को रोजगार दिलाने में सहयोग करेगा और जल्द ही अभाकाम भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर मतदाताओं को जागरूक करेगा व अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा। प्रदेश महामंत्री विद्याधर श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी कायस्थ बंधुओ को एकजुट होकर रहने की बहुत ही आवश्यकता है, हम जिस भी जगह रहें वहां कायस्थ समाज को व ख़ासकर युवाओ को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
वहीँ इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के आदेश पर अजित प्रसाद वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया व उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की टीम की घोषणा हुई जिसमें जिलाध्यक्ष राजेश मोहन श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश वर्मा ,उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,मनोज कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, आनंद बल्लभ सहाय,सुनील श्रीवास्तव, अवनीश अस्थाना , जिला महामंत्री मुनीश अस्थाना,मृगांक सिन्हा,
कमलेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री अवधेश श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, अभिजीत कुमार श्रीवास्तव ,पद्मनाभ श्रीवास्तव, अजित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव व कार्य समिति सदस्य शुभांशु श्रीवास्तव, धिरजी श्रीवास्तव ,हर्ष बल्लभ,अजय कुमार बबलू व युवा विंग में जिला अध्यक्ष आकाश गौड़ गीत,उपाध्यक्ष संदीप सिंह गौड़,तरुण श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव साकेत श्रीवास्तव,वैभव अस्थाना,मनीष श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अर्पित श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, जिला मंत्री शिवम श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव,हर्ष श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव , आदर्श श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मृगांक शेखर सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष युवा रजनीश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव युवा मयंक श्रीवास्तव, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, डॉ भक्तवत्सल, प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव , भानु प्रताप श्रीवास्तव , राजेन्द्र प्रसाद उर्फ रज्जन वर्मा, अवध नारायण लाल श्रीवास्तव, डॉ सुधीर श्रीवास्तव ,कृपा नारायण श्रीवास्तव,गुलाब चंद श्रीवास्तव, दिलीप अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, सचिन सौरभ श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment