.

.

.

.
.

जीयनपुर: अधिकारियों की चुनावी व्यस्तता का लाभ उठा पोखरी पर भूमाफियां कर रहे अवैध कब्जा

जनपद से कई जगहों से आ रहे अवैध कब्जे के मामले

आजमगढ। जनपद में लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही भूमाफियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारियों के चुनावी व्यवस्थाओं का फायदा उठा कर भूमाफिया ग्राम समाज की जमीन पोखरी आदि पर अपनी निगाहें टेढ़ी किये हुए है। जीयनपुर नगर पंचायत में जहां एक पोखरी पर भूमाफियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है वही गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के अमोड़ा गांव में अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर ही पथराव हो गया। पूरे जनपद में ऐसे मामलों की खबरें लगातार आ रही है।जीयनपुर नगर पंचायत के मोहल्ला हसनपटृी में ग्राम समाज की एक पोखरी है। बाजार में स्थित होने के कारण इस पोखरी पर हमेशा से भूमाफियाओं की नजर बनी रहती है। अधिकारियों की चुनावी व्यवस्था का फायदा उठाते हुए भूमाफिया सीताराम पुत्र गुलाब व उसके परिजन अपने घर के पीछे स्थित पोखरी को मिटृी गिराकर पाटने लगे तथा गढृा खोदकर कंकरीट के बीम भी ढाल लिये। स्थानीय लोगो ने जब इसके बाबत नगर पचांयत कार्यालय को अवगत कराया तो कब्जा करने वालों ने स्थानीय तहसील के एक उच्चाधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि उनके आदेश पर वह निर्माण कार्य करवा रहे है। एक ओर जहां जल संरक्षण के तमाम दावे किये जा रहे हैं वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धता बताते हुए पोखरियों व तालाबों को पाटा जा रहा है। जीयनपुर नगर पंचायत के हसनपटृी मोहल्ले में अगर अवैध निर्माण का यही हाल रहा तो शीघ्र ही पोखरी का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। लेखपाल,कानूनगो चुनावी व्यस्तस्ता की दुहाई दे रहे है तो वही पुलिस केवल खानापूर्ति करने में लगी हुई है। इस बाबत उपजिलाधिकारी सगड़ी दिनेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होने कहा कि अगर पोखरी में अवैध निर्माण हुआ तो न केवल उसे ढहाया जायेगा बल्कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment