.

.

.

.
.

आजमगढ़: धूमधाम से मनायी गयी होमियोपैथी के जनक डा0 हैनिमेन की जयन्ती

स्वस्थ भारत की परिकल्पना होम्योपैथी के बिना साकार नहीं हो सकती -डॉ भक्तवत्सल 

आजमगढ़: होम्योपैथिक मेडिकल एसोशिएसन व केमिस्ट एंड मैन्युफैक्चर्स एसोशिएसन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में होम्योपैथी के जनक डा0 हैनिमेन की 264 वीं जयन्ती प्रतिभा निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्यकारिणी होम्योपैथिक मेडिकल एसोशिएसन ऑफ इंडिया के सदस्य डा0 भक्तवत्सल, डा0 बी0बी0 सिंह (नवाब), होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा0 डी0के0 सोनकर, डा0 राजेन्द्र राजपूत, डा0 आर0एन0 सिंह, डा0 देवेश दूबे, आई0एम0ए0 अध्यक्ष डा0 डी0पी0 राय, रमाकान्त वर्मा, डा0 विरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य चिकित्सकों ने डा0 हैनिमेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
डा0 भक्तवत्सल ने कहां कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने होम्योपैथी के विकास के लिए काफी काम किया। सभी मेडिकल कालेजों में केन्द्रीय होम्यौपैथिक परिषद के मानकों को पूरा किया गया। संविदा पर प्रोफेसर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गयी, यद्यपि ये चुनावी वर्ष था फिर भी जिन मेडिकल कालेजों ने मानकों को पूरा नहीं किया, उनमें प्रवेश रोक दिया गया। स्वस्थ भारत की परिकल्पना होम्योपैथी के बिना साकार नहीं हो सकती। होम्योपैथिक के क्षेत्र में असीम सम्भावनायें हैं। शोध कार्यों को सरकार को बढावा देना चाहिए। होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना चाहिए, रेलवे व भारतीय सेना में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति होनी चाहिए। नये डिग्री धारक चिकित्सकों को कम से कम 5 लाख रूपयें का ब्याज मुक्त का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाना चाहिए।
डा0 बी0बी0 सिंह नवाब ने कहा होम्योपैथी अपनी गुणवत्ता से समाज में लोकप्रिय होती जा रही हैं। इस चिकित्सा पद्धति में डा0 हैनिमेन के सिद्धान्तों पर चल कर सफला हासिल की जा सकती है। डा0 बी0बी0 सिंह नवाब ने हमाई प्रदेश कार्यकारिणी महिला इकाई की अध्यक्ष डा0 नेहा दूबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डा0 भक्तवत्सल ने हमाई आजमगढ़ के सभी चिकित्सकों को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया।
होम्योपैथिक केमिस्ट एंड मैन्युफैक्चर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष डा0 देवेश दूबे ने डा0 हैनिमेन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा महात्मा हैनिमेन ने होम्योपैथी के रूप में जो संजीवनी चिकित्सा के क्षेत्र में दी है, उससे आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे है। पीड़ित मानवता की सेवा एवं असाध्य रोंगो का निवारण करने में होम्योपैथी सक्षम है। एलोपैथ सहित जहाँ मेडिकल की सारी विधायें फेल हो जाती है वहाँ होम्योपैथी मरीज को पूर्ण रूप से रोगों से मुक्ति दिलाती है।
हैनिमेन जयन्ती समारोह में देवांश सिंह, यशा दूबे, मान्या दूबे, अथर्व सिंह, प्राची, साक्षी, लघिमा, कारूल, अरूनिमा, भाव्या, एवं अन्य बच्चों ने केक काटकर एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। इस दौरान लायंस इंटर नेशनल के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. डीपी राय व भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष रमाकांत वर्मा के सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डा0 राजेश तिवारी, डा0 प्रमोद गुप्ता, डा0 देवेश दूबे, डा0 नीरज सिंह, डा0 रणधीर सिंह, डा0 नेहा दूबे, डा0 एस0के0 राय, डा0 राजकुमार राय, डा0 नवीन दूबे, डा0 सलमानी, डा0 बी0 पाण्डेय, डा0 ए0के0 राय, डा0 गिरीश सिंह, डा0 प्रभात यादव, डा0 ज्योर्तिमय उपाध्याय, डा0 राजीव आन्नद, डा0 अभिषेक राय, डा0 माला पाण्डेय, डा0 एस0सी0 सैनी, डा0 बृजेश सिंह, डा0 सी0जी0 मौर्या, डा0 पूजा पाण्डेय, डा0 नरेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 दिलीप श्रीवास्तव, डा0 एच0एन0 पाठक, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 मनोज मिश्रा, डा0 राजीव पाण्डेय, डा0 शादाब अहमद, डा0 अनुतोष वत्सल, डा0 अखिलेश, चुन्नू भाई, सेराज, राहुल, प्रदीप, सन्तोष, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रमोद गुप्ता ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment