.

.

.

.
.

देवगांव : बारजा निकालने के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत दो घायल,तीन गिरफ्तार

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव में मकान का बारजा निकालने के विवाद को लेकर रविवार को दिन में दो पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान एक पक्ष के लोगों ने असलहे से ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगने से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मृत व्यक्ति के पौत्र समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुख्य हमलावर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक बरामद कर लिया है। मसीरपुर गांव निवासी शिवमूरत सिंह व राणा सिंह के बीच पुराने मकान का बारजा निकालने को लेकर काफी दिनों से आपस में विवाद चल रहा था। रविवार को दिन में लगभग सवा ग्यारह बजे शिवमूरत सिंह मकान के छत के साथ ही बारजा निकालने के लिए ढलाई करा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर विरोध किया। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी के साथ ही आपस में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से लाइसेंसी बंदूक से तोबड़तोड़ फायरिग कर दी गयी। जिससे दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र शिवमूरत सिंह, उनका पौत्र 21 वर्षीय दिव्यांशु सिंह पुत्र अरुण सिंह व मकान के निर्माण कार्य में लगे मजदूर 23 वर्षीय शिवचंद सरोज पुत्र राम अधार सरोज ग्राम मई खरगपुर थाना गंभीरपुर निवासी भी घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में परिवार के लोग लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। अनिल सिंह की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। परिवार के लोग उन्हें लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इधर घटना की खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण नरेंद्र सिंह, लालगंज सीओ अजय कुमार, देवगांव कोतवाल अनिलचंद तिवारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुख्य आरोपित राणा सिंह पुत्र रामपाल सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण का कहना है कि घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment