.

.

.

.
.

आजमगढ़: सीएमओ ने अतरौलिया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

आगामी 15 दिन के अंदर प्रसव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

अतरौलिया (आजमगढ़): मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा बुधवार को अचानक अतरौलिया पहुंचकर 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किए। इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, मरीजों से दवा, इलाज आदि दी जाने वाली सुविधाओं का हाल जाना। सीएमओ ने बताया कि 100 बेड का सुपरफैसिलिटी महिला चिकित्सालय में अगले हफ्ते से एमसी टीकाकरण की व्यवस्था चालू हो जाएगी। साथ ही परिवार कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं को चालू करने के लिए एक केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया। आगामी 15 दिन के अंदर प्रसव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी अड़चन आ रही है उसे अवगत कराएं। उसका तत्काल निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में ही डॉट सेंटर बनाने का प्रस्ताव बना शासन को भेज दिया गया है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. संजय गुप्ता, सीएमएस डा. केके झा, डा. हमीर सिंह, डा. एलसी यादव, डा. मोहनलाल, डा. संतोष कुमार आदि रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment