.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में फोर्थ कन्वोकेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया


श्रेया शाहू कक्षा आठ एवं आदर्श सिंह कक्षा नौ को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ अवार्ड मिला 

आजमगढ़ : बनकट स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में फोर्थ कन्वोकेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री दिनेश मिश्रा (एसडीएम सगड़ी) विशिष्ट अतिथि डॉ. एच.एन. पाण्डेय (प्राचार्य नवोदय विद्यालय) एवं डॉ. अबरार आजमी और स्कूल के प्रबन्ध निदेशक ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीपार्चना की।
इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को मिलने वाले पारितोषिक को देखने के लिए उत्सुक नजर आये। कक्षा नर्सरी से कृतिका सिंह, महद खान, शिवम यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये | कक्षा एलकेजी से अनुभव चौहान, सहनवाज खान, आयुष मौर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा यूकेजी से आयुष कुमार यादव, हसमत शेख, अनंत सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा एक से आदित्य सिंह, मनीष चौहान, श्रेया कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा दो से सोनू चौहान, शिवपाल यादव, आरुशी चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा तीन से मुदित सिंह, स्वरित सिंह, आयुष यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा चार से अंशिका सिंह, आयुष मौर्या, सुजल यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा पांच से आयुष चौहान, श्रेया सिंह एवं कशिश सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा छः से सलोनी यादव, आयेशा खान एवं दीक्षा यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा सात से प्रशान्त प्रजापति, तेजस राय एवं श्रीसती मिश्रा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा आठ से श्रेया साहू, आस्था यादव एवं पुस्कार चत्रुवेदी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये कक्षा नौ से आदर्श सिंह, आदित्य चौहान एवं अंजलि यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये।
श्रेया शाहू कक्षा आठ एवं आदर्श सिंह कक्षा नौ को ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’, शिव प्रकाश सिंह कक्षा आठ को ‘विद्यालय गौरव सम्मान’, आरोही ( यु.के.जी), मुदित प्रताप सिंह (कक्षा तीन), आन्वी सिंह (कक्षा आठ) को ‘अकादमिक एक्सेलेंस अवार्ड’ एवं शिक्षकों में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका सुनीता वर्मा तथा ऑफिस से ज्ञानेंद्र सिंह को ‘जेम्स आफ स्कूल’ पुरस्कार से नवाज़ा गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में अनुशासन, डाईट, डायरी, को-करिकुलर एक्टिविटी में पचास से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उन्चास अभिभावक गण को ‘स्किल्ड पेरेंट्स’ अवार्ड से शुशोभित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथि उद्बोधन में एसडीएम सगड़ी दिनेश मिश्रा ने सांत्वना पुरस्कार पाए बच्चों और अपुरस्कृत बच्चों को लगन और शिक्षा के प्रति अपने दृढ संकल्प को लेकर शिक्षा रूपी प्रधान जीवन-अवयव को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। अन्य अतिथियों ने अपने व्याख्यान माला में बच्चों को शीर्ष पर पहुचने एवं कायम रहने हेतु अनेक टिप्स दिए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिव गोविन्द सिंह ने सभी अतिथि गण का हृदय से आभार ज्ञापित कर उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम दिया। कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक पाण्डेय, प्राचार्य श्री आर एस शर्मा, उप प्राचार्य सुश्री निकिता सिंह, चंचल शर्मा, उजाला गुप्ता, विशाल यादव, अजय श्रीवास्तव, वर्षा सिंह, नीलम चौहान, अर्चना श्रीवास्तव, फहीम अहमद, विशाखा राय, इन्द्रजीत साहनी, वी.एन. ओझा, मधु राय, संतोष राय, सुनीता वर्मा, अनिल गिरी, धर्मेद्र यादव आदि उपस्थित रहे। सोनू मौर्या एवं सुनीता वर्मा ने कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन किया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment